REPORT TIMES
पिलानी। पिछले छह दिन से बिरला विज्ञान केंद्र में चल रहे साइंस एवं क्रिएटिविटी का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक सी एस आई आर-सीरी पिलानी डा.पी सी पंचारिया ने विद्यार्थियो द्वारा बनाए इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शिनी देख सभीं विद्यार्थियो व अथ्यापकों का प्रोहत्साहन बढ़ाया । बिरला साइंस म्यूज़ियम निदेशक डा. वी एन धौलाखंडी ने सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुए इनोवेशन हब में चल रही क्रियाओं व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में लखनऊ से आये निर्देशक लेखक़ नीरज कुमार द्वारा बी ई टी स्कूलों के विद्यार्थीयो को तैयार कराए एक मनमोहक नृत्य नाटक् की प्रस्तुति भी की गई।4 विज्ञान और 4 कला प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए कैप्टेन आलोकेश सेन प्रिंसिपल बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी , डा. एम कस्तुरी प्रिंसिपल बिरला बालिका विद्यापीठ , पवन वशिष्ठ प्रिंसिपल बिरला शिशु विहार , धीरेंद्र सिंह प्रिंसिपल बिरला स्कूल पिलानी , एस पी आनंद हेडमास्टर बिरला स्कूल पिलानी व जी एस गौड़ चीफ वित्त अधिकारी बीइटी को स्टेज पर आमंत्रित कर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।लगभग 250 विद्यार्थीयो को सभी आठों श्रेणियों में पुरस्कार देने के अतिरिक्त “ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस ट्रॉफी “ का प्रथम पुरस्कार बिरला पब्लिक स्कूल ने जीता जबकि द्वित्य पुरस्कार बिरला बालिका विद्यापीठ के नाम रहा।

“मोस्ट ऐक्टिव स्कूल इन द फ़ील्ड ऑफ़ इनोवेशन “का प्रथम पुरस्कार बिरला बालिका विद्यापीठ ने और द्वित्य पुरस्कार बिरला शिशु विहार ने जीता।इस कार्यक्रम में सभी बी इ टी अधिकारी व स्कूलों के शिक्षक भी मौजूद रहे। कला पुरस्कार वितरण का कार्यभार मोहित श्रीवास्तव क्युरेटर बिरला म्यूजियम एवं विज्ञान पुरस्कार का कार्यभार अशोक सिंह व कुंदन सिंह ने सँभाला। म्यूज़ियम ओ एस अनिल जोशी व सीनियर सुपरवाइज़र सरवर अली की देखरेख में म्यूजियम स्टाफ ने सुचारू रूप से आयोजन का प्रबंधन किया। विक्रमजीत सिंह अरोड़ा बिरला म्यूज़ियम क्यूरेटर ने कार्यक्रम का संचालन किया और अंत में बी इ टी निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर को विशेष रूप से उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए व मुख्य अतिथि डा पी सी पंचारिया को निमंत्रण स्वीकार कर आनें के लिए धन्यवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।
Advertisement