REPORT TIMES
राजस्थान के कोटा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बारां जिले के मांगरोल में एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद एक दिन तक उसे लेकर अस्पतालों में घूमता रहा और झूठी कहानी बनाता रहा. वह कहता रहा कि उसकी पत्नी मंदिर में दर्शन करने गई थी, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और उसके पेट में त्रिशुल धंस गया, जिससे वह जख्मी हो गई थी. कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की मौत होते ही आरोपी पति फरार हो गया. अब मामले में पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. घटना मांगरोल के बंबोरी कला की है. मांगरोल एसएचओ रामस्वरूप ने बताया कि 17 फरवरी को कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी से सूचना मिली थी कि एक महिला शीला बाई(27) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसके शरीर में गोली लगी थी और ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई. इस सूचना पर मांगरोल थाने से पुलिसकर्मी कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. एसएचओ रामस्वरूप ने बताया कि मामले की जानकारी करने पर सामने आया कि महिला शीला बाई को उसका पति दीपक प्रजापत(31) अस्पताल लेकर आया था और उसकी मौत होते ही वह अस्पताल से भाग गया. मामले में अब तक की जांच में सामने आया है कि दीपक प्रजापत ने 16 फरवरी को दिन में 2 बजे करीब घर पर पत्नी से कहासुनी होने के बाद उसके ऊपर गोली चला दी थी. इसके बाद वह उसे स्थानीय अस्पताल और बारां अस्पताल लेकर गया. उसके बाद कोटा लेकर आया जहां शीला बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. शीला के भाई अर्जुन ने शिकायत दी है जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
पहले कहा दर्शन के दौरान चोट लगी फिर कहा शिकारी ने गोली चलाई
आरोपी दीपक ने 16 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे शीला को गोली मारी. इसके बाद वह उसे लेकर स्थानीय अस्पताल में गया. महा उसने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के लिए शीला गई थी जहां संतुलन बिगड़ने से वह गिर गई और उसके पेट में त्रिशूल चुभ गया. शीला की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उसे बारां अस्पताल भेजा गया. महा जब उसकी जांच की गई तो पता लगा कि उसके पेट में गोली है. इस पर आरोपी पति दीपक ने फिर से नई कहानी बताई की शीला खेत में काम कर रही थी इस दौरान वहां शिकारी आए और शिकार करने के लिए गोली चलाई तो गोली उसके पेट में लग गई. बारां से शीला बाई को कोटा के लिए रेफर किया गया. आरोपी दीपक शीला को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा. वहां भी ऑपरेशन से जब इनकार किया तो वह उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा. जहां इलाज के दौरान शीला की मौत हो गई.
2019 में की थी लव मैरिज
शीला नागर और दीपक प्रजापत कि साल 2019 में लव मैरिज हुई थी. शीला ने अपने घरवालों की मर्जी के बिना दीपक से कोर्ट मैरिज की थी. शीला के भाई अर्जुन और पिता रामकल्याण ने बताया कि उनकी उसके बाद से कभी उससे बात नहीं हुई. एक बार घर पर जरूर फोन आया था जिसमें भी उसने अपना आई कार्ड मांगे थे. सामने आया है कि आरोपी दीपक गांजा पीने का आदी था. वारदात वाले दिन पति पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्दी से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.