Report Times
latestOtherआक्रोशकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंभरतपुरराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशलहरियाणा

‘गिरफ्तार किया तो टांगे तोड़ देंगे’- मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत

REPORT TIMES 

कथित तौर पर भिवानी में राजस्थान के जुनैद और नासिर की हत्या के मामले में आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर के समर्थन में आज महापंचायत हुई. ये महापंचायत ‘हिंदू महापंचायत’ के लोगों ने की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. महापंचाय में पुलिस को खुले आम धमकी दी गई और ऐलान किया गया कि अगर पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने आई तो हम उनकी टांगे तोड़ देंगे. महापंचायत के दौरान मानेसर में ट्रैफिक जाम भी लग गया.हरियाणा के मानेसर के रहने वाले गाय संरक्षण कार्य बल के सदस्य मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर ने दावा किया कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. शिकायत के मुताबिक, बजरंग दल के गोरक्षकों पर जुनैद और नासिर को भरतपुर से अगवा कर जिंदा जला देने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने मोनू मानेसर समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज किया था. राजस्थान पुलिस ने अभी तक मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में हरियाणा पुलिस की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

बृहस्पतिवार को भिवानी में मिले थे जले हुए शव

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले 25 साल के नासिर और 35 साल के जुनैद के जले हुए शव बृहस्पतिवार 16 फरवरी को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे. इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था. राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर नामजद पांच लोगों में से एक को गिरफ्तार किया है.

Related posts

अद्भुत दृश्य के साथ खत्म होगा महाकुंभ दिखेगा खास नजारा

Report Times

केजरीवाल सरकार में अब राज का ‘आनंद’, राजेंद्र की जगह बन सकते हैं मंत्री

Report Times

NDA का हिस्सा नहीं हैं चिराग, सीट शेयरिंग पर ये बोले पशुपति पारस

Report Times

Leave a Comment