Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानसिरोहीस्पेशलहादसा

सरकारी अस्पताल में मां के साथ सो रहे मासूम को उठा ले गए आवारा कुत्ते…पेट और एक हाथ खाया

REPORT TIMES 

सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले के सराकारी अस्पताल में लापरवाही के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां बीते सोमवार की रात एक माह के नवजात को अस्पताल के वॉर्ड से कुत्ते उठा ले गए और नोच-नोच कर मार डाला. मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में अपनी मां के पास सो रहे बच्चे को उठाकर ले गए कुत्तों ने मासूम का पेट और एक हाथ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं रात में मां की नींद खुलने पर बच्चा आसपास नहीं मिला तो खोजने पर पता चला कि नवजात को कुत्तों ने क्षत विक्षत कर दिया है. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौपा. वहीं अस्पताल में सीसीटीवी लगे हैं लेकिन अभी तक कोई फुटेज सामने नहीं आए हैं.जानकारी के मुताबिक सिरोही में पिंडवाड़ा के रहने वाले महेंद्र मीणा सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित हैं जिनका टीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है था और सोमवार रात उनके बेड के पास नीचे फर्श पर उसकी पत्नी रेखा 1 बेटी और 2 बेटों को लेकर सो रही थी. इस बीच देर रात कुत्ते अस्पताल में घुस गए और महिला के छोटे बेटे विकास को उठाकर ले गए.

कुत्तों ने मासूम को नोच दिया

वहीं बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही उसकी तलाश शुरू की गई तो अस्पताल के वार्ड के बाहर पानी की टंकी के पास कुछ कुत्ते मासूम को नोंचते हुए मिले जिसके बाद महिला दौड़कर वहां गई तो देखा एक कुत्ता बच्चे का हाथ मुंह में दबाकर भाग गया. इधर अस्पताल के वार्ड से बच्चे को कुत्ते को ले जाने और उसका पेट खाने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार सुबह सारणेश्वरजी रोड स्थित श्मशान घाट में मासूम को दफना दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से गठित मेडिकल बोर्ड के प्रभारी डॉ. शक्ति सिंह ने जानकारी दी कि बच्चे का सिर, एक हाथ और दो पैर बचे थे और उसका पेट और एक हाथ कुत्तों ने खा लिया. सिंह का कहना है कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जाएगा.

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही !

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही जिला प्रमुख नारायण पुरोहित, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है और मृतक के परिजनों का कहना है कि रात में अक्सर कुत्ते अस्पताल में घूमते रहते हैं. वहीं बीजेपी के पदाधिकारियों ने इस मामले में कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम कालूराम खोड को ज्ञापन देकर बच्चे के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है.

Related posts

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे अपने गांव, स्कूल भवन की रखी नींव

Report Times

ग्लोबल साउथ का लक्ष्य है विकास, डिजिटलीकरण ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाए, बैठक में बोले PM नरेंद्र मोदी

Report Times

किस्से मुलायम सिंह यादव के: गुस्सैल नेताजी एक बार दरोगा को मंच पर पटकने ही वाले थे

Report Times

Leave a Comment