Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

लॉरेंस बिश्नोई के लिए आसान नहीं था गोगामेड़ी का टास्क, 4 साल पहले दी थी करणी सेना चीफ को धमकी

REPORT TIMES 

Advertisement

करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी काफी पुरानी है. इसी दुश्मनी के चलते लॉरेंस ने चार साल पहले ही गोगामेड़ी को जान से मारने की धमकी दे दी थी. इस धमकी के बाद ही गोगामेड़ी ने खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उन्हें सूचित किया था और राजस्थान के डीजीपी से सुरक्षा की मांग की थी. बावजूद इसके, जब उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो मौका देखकर लॉरेंस के गुर्गों ने एकाध बार गोगामेड़ी पर हाथ डालने की कोशिश भी की. गनीमत रही कि उन्हें एक बार भी सफलता नहीं मिली. यह खुलासा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के बेहद खास और करणी सेना के कद्दावर नेता सूरजपाल अम्मू ने दी. मीडिया बातचीत करते हुए सूरजपाल सिंह अम्मू ने टेलीफोन पर बात करते हुए कहा कि इस वारदात के कारण किसी से छुपे नहीं हैं, लेकिन टेलीफोन पर बात करना उचित नहीं होगा. उन्होंने बताया कि लॉरेंस ने खुद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को फोन पर धमकी दी थी. लॉरेंस के ही कहने पर पंजाब के बठिंडा जेल में बंद संपत नेहरा ने कई बार गोगामेड़ी पर जानलेवा हमला करने का प्रयास भी किया.

Advertisement

Advertisement

उन्होंने कहा कि गोगामेड़ी पर हाथ डालना लॉरेंस के लिए भी आसान नहीं था. इस बार हमलावर उनके संगठन के कार्यकर्ता बनकर आए थे. वह गोगामेड़ी के एक जानकार के जरिए उनतक पहुंचे थे. ऐसे में हर पल अलर्ट रहने वाले गोगामेड़ी बेपरवाह हो गए और हमलावरों ने आसानी से उनके ऊपर गोलीबारी कर दी. सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि गोगामेड़ी देश और समाज के लिए लड़ रहे थे. चूंकि लॉरेंस गैंग देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है. इसलिए उन्हें लगता था कि गोगामेड़ी उनकी राह में बाधा हैं. इस मौके पर सूरजपाल अम्मू ने राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब यह बात किसी से छिपी नहीं है कि राजस्थान की सरकार अपराधियों और देश विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का काम कर रही थी. गोगामेड़ी के मामले में यह राजस्थान की ही सरकार थी, जो पंजाब पुलिस के इनुपट और खुद गोगामेड़ी की गुहार के बाद भी उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में आनाकानी करती रही है. लेकिन देश की जनता समझदार है और कांग्रेस की नीति और नीयत का जवाब अपने वोट से दे रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : वेतन कटौती बंद करने की मांग

Report Times

लक्ष्मणगढ़ में आयोजित भाजपा किसान सम्मेलन में झुंझुनू से सैकडो़ की संख्या में पहुंचे युवा मोर्चा कार्यकर्ता।

Report Times

हर महीने मिल रही 300 यूनिट फ्री बिजली, बकाया भी खत्म किया, बोले CM भगवंत मान

Report Times

Leave a Comment