REPORT TIMES
चिड़ावा। सुलताना में कृषि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें खेतीबाड़ी के आधुनिक तरीकों के बारे में जानकारी दी गई और पानी की कमी के विषय पर भी विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए। रतेरवाल बीज भंडार पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने उपस्थित किसानों को बताया कि वर्षा जल की प्रत्येक बूंद का संग्रहण करे। भूगर्भ जल का अनावश्यक दोहन नही करे। फसलों में आवश्यकता होने पर ही सिंचाई करे और संग्रहित वर्षा जल का कुशलतम उपयोग करे। उन्होंने कहा कि फल, फूल,सब्जी, कपास, अरंडी आदि फसलों में बूंद बूंद सिंचाई का प्रयोग करे साथ ही उच्च गुणवत्ता का खाद, बीज व किटनासी काम में लेवे।

सुरजीत ढिल्लन ने कम पानी में अधिक पैदावार के साथ खाने में स्वादिष्ट के लिए धान्या बाजरा एमपी 7878, 7288 व अच्छी गुणवत्ता के साथ अधिक उपज के लिए कपास दिग्गज लगाने की सलाह दी । गौरव शर्मा ने मूंगफली वेस्टर्न किंग 666 व किंग सुपर मूंग के बारे में बताया । प्रो. पियूष शर्मा ने आए हुए किसानों का आभार जताया। विशिष्ट अतिथि रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा, योगेश कुमार, धीरज शर्मा, सुभाष चंद्र आदि थे। इस दौरान सचिन पचार ,अध्यापक विनोद शर्मा, विनय जांगिड़, अनीता अरडावतिया, ममता कुमारी, जगदीश कुमार, रोहित कुमार, रणवीर यादव, बनवारी लाल, बुलकेश किठाना, मनोज, दीपक सहित काफी किसानों ने सम्मेलन में भाग लिया।
Advertisement