REPORT TIMES
चिड़ावा। रतेरवाल सीड्स पर इफको और मोबिसिन के संयुक्त तत्वावधान से एंड्रॉयड पोस के बारे में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें अब भविष्य में आने वाली पोस मशीन के बारे पोस अधिकारी मुकेश शर्मा ने बारीकी से जानकारी दी ।

इफको से शंकर लाल गटाला इफको नेनो उर्वरकों के बारे में जानकारी दी। जितेंद्र ने इफको के उत्पादों के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर अनिल, रामसिंह, सुरेश, कृष्ण शर्मा सूरत, राजेश जयप्रकाश, सोमवीर आदि मौजूद रहे। फर्म संचालक कृष्ण शर्मा ने सभी को आभार जताया ।
Advertisement