Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मनागौरराजस्थानस्पेशल

81 लाख कैश, अनाज से भरा ट्रैक्टर, 23 लाख के गहने…चर्चा में राजस्थान का यह मायरा

REPORT TIMES

नागौर: राजस्थान में इन दिनों शादियों की धूम है जहां मारवाड़ इलाके में होने वाली शादियां किसी ना किसी कारण से चर्चा में आ जाती है. ताजा मामला नागौर जिले का है जहां एक शादी को लेकर खासी चर्चा हो रही है. दरअसल शादी से पहले ननिहाल पक्ष की ओर से भरे जाने वाले मायरे के लिए प्रचलित नागौर में एक शादी में तीन मामा ने अपनी भांजी के लिए इतना मायरा भरा कि जिसने देखा वो हैरान रह गया. जानकारी के मुताबिक जिले के जायल क्षेत्र के झाड़ेली गांव में तीन किसान भाइयों ने अपनी भांजी की शादी में 3 करोड़ 21 लाख रुपए का मायरा भरा है. बताया जा रहा है कि मायरा भरने के लिए जब मामा घर पहुंचे तो थाली में सजा कैश देखकर वहां लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली. वहीं कैश के अलावा मायरे में गहने से लेकर अनाज तक दिया गया है. अब इस मायरे की चर्चा नागौर की गलियों से लेकर सोशल मीडिया पर हो रही है. बता दें कि घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की नागौर में बीते बुधवार को शादी संपन्न हुई जहां बुरड़ी गांव में रहने वाले अनुष्का के नाना भंवरलाल गरवा के तीनों बेटे हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र ने अपनी भांजी के लिए करोड़ों रुपए का मायरा भरा. इधर पिता के इस सम्मान को देखकर घेवरी देवी की आंखों में आंसू आ गए.

थाली में रखी थी 500-500 के नोटों की गडि्डयां

बता दें कि मायरा भरने के लिए खुद अनुष्का के नाना सिर पर थाली रखकर घर पहुंचे थे जहां थाली में 81 लाख रुपए कैश सजे हुए थे जिसमें 500-500 रुपए के नोटों की गडि्डयां थी. इसके अलावा मायरे में ननिहाल पक्ष की ओर से अनुष्का को साढ़े 16 बीघा खेती के लिए जमीन, एक 30 लाख रुपए का प्लॉट और 41 तोला सोने के अलावा 3 किलो चांदी के गहने दिए गए. वहीं अनुष्का के तीनों मामा इस दौरान अनाज की बोरियों से भरकर नई ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक स्कूटी भी साथ लेकर आए थे.

ससुराल वालों को सबको चांदी के सिक्के

वहीं मायरे के दौरान ननिहाल पक्ष की ओर से जमीन के सारे डॉक्यूमेंट्स बेटी के परिवार को दिए गए और तीनों भाइयों ने बहन के ससुराल वालों के हर एक सदस्य को एक चांदी का सिक्के भी भेंट किया. इसके अलावा तीनों भाइयों ने बहन को 500-500 रुपए के नोटों से सजी एक चुनरी ओढाकर सम्मान भी दिया.घेवरी देवी के पिता भंवरलाल गरवा का कहना है कि उनके पास करीब 350 बीघा खेती की जमीन है और घेवरी उनकी इकलौती बेटी है. बता दें कि इतिहासिक मान्यता है कि बहन-बेटी के ससुराल में दिल खोलकर मायरा भरना चाहिए. इसके अलावा मारवाड़ के नागौर में मायरा काफी फेमस है और यहां शादियों में मायरे को लेकर काफी चर्चा होती है.

Related posts

चिड़ावा : परमहंस स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

Report Times

राजधानी जयपुर में बदमाशों की ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती की प्लानिंग:आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बंधक बनाने ओर विरोध पर जान से मारने का था प्लान

Report Times

5 दिन 1000 रुपए सस्ती हुई चांदी:स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर पहुंची 52,700, सर्राफा बाजार में लौटी रौनक

Report Times

Leave a Comment