Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मशुभारंभस्पेशल

रतेरवाल बीज भंडार की सेवा चनाना में भी

 REPORT TIMES 
चिड़ावा।  किसानों की सुविधा को देखते हुए रतेरवाल बीज भंडार का शुभारंभ चनाना में भी किया गया ।  कार्यक्रम में रामकरण सैनी संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार झुंझुनूं, शीशराम जाखड़ सहायक निदेशक उद्यान विभाग , रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा, धान्या सीड्स के क्षेत्रीय अधिकारी सुरजीत ढिल्लन,नंद किशोर ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया ।  रामकरण सैनी ने किसानों को अच्छी गुणवत्ता का बीज, खाद व कीटनाशक बिल के साथ खरीदने की सलाह दी। शीशराम  जाखड़ ने बताया की  बीज खेती की नींव होती है। इसी के साथ उपस्थित किसानों को उधान विभाग की अनुदानित योजनाएं ग्रीन हाउस ,   सौर ऊर्जा संयंत्र , ड्रिप , मिनी स्प्रिंकलर , प्याज भंडारण और फलदार पौधो के बगीचे, लो टनल व मलचिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
 सुरजीत ढिल्लन ने कम पानी में  अधिक चारा व पैदावार के लिए  धान्या बाजरा MP 7878 , 7288 लगाने की सलाह दी । कुलदीप बलौदा ने रोग प्रतिरोधक किस्म, कम दिन में अधिक उपज , अच्छा खिलाव के साथ बड़े टिंडे के लिए कपास दिग्गज लगाने की सलाह दी ।  धीरज शर्मा ने मूंगफली वेस्टर्न किंग 666 व किंग सुपर मूंग के बारे में बताया ।  सचिन पचार व योगेश शर्मा ने बताया की किसानों को हर समय उचित दर पर खाद, बीज व दवाईयां उपलब्ध रहेंगी । दीपू शर्मा ने आए हुए किसानों का आभार जताया। इस दौरान छगन सिंग, वीरेंद्र, मुकुंद बराला, शीशराम, नरोतम, श्री राम, यश शर्मा, विजेश, मनोज, पियूष, कर्मवीर, मुकेश , विधाधर, श्याम सुंदर, बनवारी लाल, मनोज यादव, संजय, चिरंजीव, अजय, प्रवीण, विनोद, कृष्ण गुजर, जीतू गुजर सहित काफी किसानों ने भाग लिया।
Advertisement

Related posts

धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखें राजनेता : मांठ

Report Times

पटना एयरपाेर्ट टर्मिनल:15 कराेड़ से एयरपाेर्ट पर 5 एरोब्रिज बनाएगी इंडोनेशिया की कंपनी

Report Times

एलपीजी सिलेंडर आज से ₹100 सस्ता, दिल्ली से पटना तक जारी हुए नए रेट

Report Times

Leave a Comment