Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज, राजेंद्र राठौड़ बनाए जा सकते हैं नेता प्रतिपक्ष, पूनिया को मिलेगी ये जिम्मेदारी!

REPORT TIMES 

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने संगठन की कड़ियों को कसना शुरू कर दिया है जहां बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब अन्य खाली पड़े पदों का रास्ता साफ हो सकता है. दरअसल रविवार को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की कई अहम बैठकें होनी है जिसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है. चर्चा है कि वर्तमान में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को नया नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है. वहीं हाल में बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए गए सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर अभी तक बना हुआ असमंजस सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इधर शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की सेवा भारती भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक हुई राजस्थान के संगठन में होने वाले बदलाव और संघ के सेवा संगम कार्यक्रम को लेकर मंथन किया गया.

चूरू से 7वीं बार विधायक हैं राठौड़

बताया जा रहा है कि चूरू से सातवीं बार विधायक और वर्तमान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि बजट सत्र खत्म होने के बाद अब इस पद की तकनीकी तौर पर कोई अहम भूमिका नहीं है. इसके अलावा पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष के तौर पर नियुक्त कर सकती है. राठौड़ प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता हैं और चूरू से सातवीं बार विधायक हैं. वहीं उपनेता के तौर पर राठौड़ विधानसभा में पूरी तैयारी के साथ आते हैं और सरकार को घेरने में उनकी अच्छी पकड़ है. इसके अलावा राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना उनके प्रमोशन के तौर पर भी देखा जा रहा है.

राजे की जिम्मेदारी पर सस्पेंस बरकरार

वहीं चुनाव नजदीक आने के साथ ही वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है जहां अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष जैसे पद भरने के बाद बताया जा रहा है कि चुनावी लिहाज से राजे को अब कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है. चर्चा है कि राजे को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. मालूम हो कि वसुंधरा राजे बीजेपी की दिग्गज नेता है और चुनावों में उनकी भूमिका पार्टी की परफॉर्मेंस की दिशा में अहम कड़ी बन सकती है.

Related posts

झुंझुनूं : पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

Report Times

चिड़ावा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का गठन

Report Times

जोधपुर में कांग्रेस पर बरसे हिमंत बिस्व सरमा, कहा- चुनावी फायदे के लिए गहलोत सरकार ने निकाली है फ्री स्कीम

Report Times

Leave a Comment