REPORT TIMES
चिड़ावा। सूरजगढ़ मोड़ के पास स्थित बालाजी नृसिंह कॉम्पलेक्स में मानवी 99 गिफ्ट सेंटर का शुभारंभ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी शीशराम हलवाई ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता द्वारका प्रसाद शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद रजनीकांत मान, रिटायर्ड नायब तहसीलदार बजरंग सिंह पिलानियां, बनवारीलाल पिलानिया, रामस्वरूप पिलानिया, बिजली निगम के सहायक अभियंता संजय कुमार, पूर्व सरपंच सुभाष झाझडिया रहे। पंडित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

गिफ्ट सेंटर में घेरलू एवं घेरलू सजावट तथा गिफ्ट के सभी प्रकार के आइटम उचित दाम पर मिलेंगे। इस दौरान शिक्षक नेता ओमप्रकाश ओला, प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, एडवोकेट लक्ष्मीचंद चाहर, श्योराम पूनियां, पूर्व ग्राम सेवक ओमप्रकाश, कॉम्पलेक्स के संचालक आशीष ढस्सा, रिटायर्ड प्रधानाचार्य अरिवंद जांगिड़, पूर्व तहसीलदार बालूराम, प्रमोद कुमार, सुभाष बलवदा, राजकुमार, अभिषेक, होशियार सिंह लुणायच, बलवान सिंह बलवदा, विजय सिंह कुल्हार, दिनेश पिलानियां, श्रीचंद पिलानिया, ख्यालीराम पिलानिया, अमीलाल अध्यापक, किशोरीलाल अध्यापक आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।
Advertisement