REPORT TIMES
चिड़ावा। हनुमान जयंती की संध्या पर शहर के सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित भायला जी हनुमान मंदिर में सामुहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ वाचन, बालाजी की ज्योत व महाआरती कार्यक्रम आयोजित हुआ। पण्डित प्रभु शरण तिवाड़ी की अगुवाई में उपस्थित श्रद्धालु महिला-पुरषों ने बालाजी महाराज का गुणगान किया गया।

महाआरती के बाद प्रसाद का आयोजन हुआ। इस दौरान सुरेन्द्र पारीक, ज्योतिषचार्य उमाशंकर जोशी, शिवलाल सैनी, कैप्टेन शंकर लाल महारानियां, कांतिप्रसादहलवाई, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, महेन्द्र बदनगढ़िया, तेजप्रकाश सोनी, नितेश ढाणीवाला, गिरधर गोपाल महमिया, सत्यनारायण शर्मा, प्रहलाद सैनी, रामसिंह देग, आलोक भगेरिया,आँचल भगेरिया, शशी जोशी, द्रोपदी शर्मा, आशा देवी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Advertisement