REPORT TIMES
चिड़ावा। झुंझुनूं रोड स्थित एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जन्मोत्सव पर एम.डी. सी. एल. के टारगेट बैच ( NEET/JEE ) का विधिवत शुभारंभ चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, प्रबंधिका समित डांगी, एचआर अजीज खान, प्रदीप कुमार शर्मा और समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर उपस्थित नवागत विद्यार्थियों का तिलकार्चन किया। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने गृह जिले को छोड़कर अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं है। अब चिड़ावा में NEET व JEE के लिए एम.डी. सी. एल. कोचिंग से जुड़कर अपने सपनों को एक नई उड़ान दे सकते हैं।

एम.डी.ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी के अनुसार एम.डी. सी. एल. संस्थान अपनी एक्सपर्ट एवं समर्पित टीम शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को स्थापित करते हुए वीरों की भूमि चिड़ावा में डॉक्टर व् इंजीनियर बनने के सपनों को साकार करेगी। एम.डी. सी. एल. में कक्षा 9 से प्री-फाउंडेशन व् 11वीं से फाउंडेशन व टारगेट कक्षाएं संचालित है। संस्था ने हाल ही में जारी जेई मैन्स एग्जाम में फाउंडेशन क्लास के 16 विद्यार्थीओ में से 12 विद्यार्थियों का चयन देकर अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। इस अवसर पर कुलदीप मिश्र, जितेन्द्र शर्मा, ज्योति बलवदा, मुकेश सैनी, जगदेव, अंकित गोयल, सुभाष वर्मा, नवाब शेख, नरेश ओला, अशोक सैनी, नितिश वर्मा, साया जांगिड़, मोनिका, सुरेन्द्र डारा, योगेन्द्र शास्त्री, मनिता शर्मा, सुभाष चन्द्र सैनी, मुमताज अहमद, प्रियंका चौधरी , उपेन्द्र कौशिक, गोपाल, रविन्द्र, सुरेन्द्र, डा.विवेक कुमार, राजेन्द्र गौरखा, धर्मेन्द्र डांगी, विनोद कुमार, सत्यवीर, हर्ष वर्मा, प्रविन्द्र डांगी, मंजू आदि उपस्थित रहे ।
Advertisement