Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

सफेद कुर्ता-पैजामा, छाती में तीन गोलियां, 48 दिन बाद अतीक का बेटा असद और गुलाम ढेर

REPORT TIMES 

उमेश पाल हत्याकांड में गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड के 48 दिन बाद यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया है. असद के साथ उमेश पाल की हत्या में शामिल गुलाम को भी ढेर कर दिया गया है. यूपी एसटीएफ ने झांसी जिले में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर किया. एनकाउंटर की थोड़ी देर बाद ही सड़क किनारे बाइक के साथ जमीन पर पड़े इन दोनों कुख्यातों की तस्वीर सामने आ गई. ये दोनों ही उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी थे और दोनों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था. इन दोनों के एनकाउंटर को अंजाम देने वालों की टीम का नेतृत्व डीएसपी नवेंदू और डीएसपी विमल समेत यूपी एसटीएफ के 12 जांबाज कर रहे थे. जिन्होंने झांसी के पास इन्हें घेर लिया और मार गिराया. घटनास्थल से एसटीएफ ने विदेश में बने आधुनिक हथियार बरामद किए हैं. पुलिस टीम ने कहा कि एनकाउंटर के दौरान दोनों असद अहमद और मोहम्मद गुलाम को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया.

फरारी के दौरान इन जगहों पर गया था असद

बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद प्रयागराज से कानपुर गया था, जहां से बस पड़कर दिल्ली आया था. यहां कुछ दिन रुका, फिर अजमेर चला गया. फरारी के दौरान असद, अतीक अहमद से संपर्क में था. सेंट्रल एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, असद अतीक अहदम के कॉन्टेक्ट का इस्तेमाल फरारी के दौरान कर रहा था, जिस पर यूपी पुलिस और सेंट्रल एजेंसी नजर रख रही थीं.

अतीक के 2 गुर्गे पहले ही एनकाउंटर में हो चुके हैं ढेर

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद गैंग के दो शूटर अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान पहले ही मारे जा चुके हैं, जबकि अन्य फरार चल रहे थे. इनमें अतीक का बेटा असद और उसका गुर्गा मोहम्मद गुलाम और गुड्डू मुस्लिम थे. आज पुलिस ने असद और मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. फिलहाल अब यूपी एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम की तलाश है.

बेटे की मौत की खबर सुन रो पड़ा अतीक अहमद

आज अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट लेकर पुलिस पहुंची है. यहां दोनों की कोर्ट में पेशी हुई. पुलिस ने कोर्ट में अतीक की 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की. हालांकि अतीक के वकील ने पुलिस रिमांड का विरोध किया और कहा कि दोनों भाई जेल में बंद थे तो हत्या की साजिश कैसे रचेंगे? वहीं कोर्ट परिसर में जब अतीक अहमद को बेटे असद के एनकाउंटर की जानकारी दी गई तो बेटे की मौत की खबर को सुनकर वह रो पड़ा.

‘बेटी का सुहाग मिटाने वाले को मिटा दिया’

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से दो असद और गुलाम के ढेर होने के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार किया है. उनका कहना है कि वो सीएम योगी को अपने पिता समान मानती हैं और उन्होंने ही अपनी बेटी के सुहाग को मिटाने वाले को मिटा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें प्रशासन पर भरोसा है और वो ही उन्हें न्याय भी दिलाएगा.

Related posts

विश्व हिंदू परिषद की बैठक सम्पन्न : धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने का आह्वान

Report Times

मंगल भवन अमंगलहारी…: चिड़ावा में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ, वार्ड 38-40 के मध्य बड़ चौक में हो रहा आयोजन

Report Times

चिड़ावा : ईओ की गफलत दुकानदार को पड़ रही भारी

Report Times

Leave a Comment