Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबिहारमेडीकल - हैल्थस्पेशलस्वास्थ्य-और-फिटनेसहादसा

मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर! 8 लोगों की मौत; 6 की आंख की रोशनी गई

REPORT TIMES 

बिहार में एक बार फिर शराब का कहर देखने को मिला. मोतिहारी जिले में शराब पीने के बाद आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोगों की आंख की रोशनी चली गई. इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों ने डॉक्टरों को खुद बताया कि उन्होंने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. मरीजों के इस बयान के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीली शराब पीने के बाद ही इन लोगों की हालत बिगड़ी है.मोतिहारी सदर अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि मरीजों ने शराब पीने की बात स्वीकार की है. हालांकि प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है. मोतिहारी और मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन ने पहले इसे डायरिया बताकर संदिग्ध मौत करार दिया था, लेकिन जब मरीजों ने शराब पीने और आंख से कुछ न दिखने की बात बताई तो डॉक्टरों का शक गहरा गया. फिलहाल भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है.

गांव में जांच कर रही टीम, इन लोगों की हुई मौत

वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. आनन-फानन में गांव में डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई है. टीम गांव में हरके सदस्य की जांच कर रही है. जो भी संदिग्ध लग रहा है, उसको अस्पताल भेजा रहा है. इस घटना में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गदरिया गांव के ध्रुव पासवान, विनोद पासवान, अशोक पासवान, रामेश्वर राम और हरसिद्धि के पिता-पुत्र परमेंद्र दास और नवल दास, पहाड़पुर गांव के टुनटुन सिंह और भूटन मांझी की मौत हुई है.

डॉक्टरों ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई

वहीं पहाड़पुर गांव के भोला प्रसाद की हालत नाजुक है. सदर अस्पताल के डॉक्टर अमित और ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर विनोद ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई है. वहीं सूत्रों के मुताबिक, जिला प्रशासन ने जहरीली शराब की घटना से इनकार किया है. जिला प्रशासन का कहना है की लोगों की मौत डायरिया से हुई है. हालांकि जिला प्रशासन के दावों में कितना सच है, ये बात जांच के बाद सामने आ गई है.

Related posts

नोएडा – श्रीकांत त्यागी के घर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Report Times

इस्तीफा देने के 2 दिन बाद दोबारा ममता कुलकर्णी को वापस मिला महामंडलेश्वर का पद

Report Times

बेटी का पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची मां के उड़े होश, डॉक्टरों की जांच में निकली गर्भवती

Report Times

Leave a Comment