Report Times
latestOtherजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशलहादसा

जोधपुर में टैंक में गिरी लड़की को बचाने के दौरान दर्दनाक हादसा, 8 लोग करंट में झुलसे; 3 की मौत

REPORT TIMES

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पानी के टैंक में गिरी एक बच्ची की जान बचाने की जद्दोजहद में करंट लगने से 3 लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक जोधपुर से करीब 100 किमी दूर देचू इलाके के मंडला कला गांव में मंगलवार शाम करीब 7 बजे यह हादसा हुआ जहां एक पानी के टैंक में बच्ची गिर गई. वहीं बच्ची को बचाने के लिए गए 8 लोग बिजली के खुले तार की चपेट में आ गए और करंट से झुलस गए. इस हादसे में बच्ची समेत 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि टैंक के पास रखी एक लोहे की सीढ़ी ऊपर लगे बिजली के तार से टच हो रही थी जिसके चलते सीढ़ी में करंट फैल गया. वहीं इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

खुले बिजली के तार से फैला करंट

घटना के मुताबिक देचू थाना पुलिस ने बताया कि फलोदी के मंडला गांव में मंगलवार देर शाम 7 बजे के आसपास भजनलाल विश्नोई के घर में उनकी 15 साल की बेटी वर्षा पानी के टैंक में गिर गई जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं बच्ची को निकालने के लिए परिजन और अन्य लोग प्रयास करने लग गए जहां एक लोहे की सीढ़ी लाई गई.

बच्ची की भी हुई मौत

वहीं टैंक के ऊपर लगाते समय लोहे की सीढ़ी बिजली के खुले तार को छू गई जिससे सीढ़ी में करंट फैल गया और वहां पर 8 लोग करंट की चपेट में आने से झुलस गए.इस घटना के बाद सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां 3 को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. वहीं पांच लोगों का अभी इलाज चल रहा है. घटना में बालिका की भी मौत हो गई है. मृतकों की पहचान वर्षा, श्रवण और गोगी के रूप में की गई है.

Related posts

शिक्षक दिवस पर शिक्षार्थियों को किया पुरस्कृत

Report Times

चिड़ावा के कल्याण प्रभू मंदिर में मनाया हिंडोला महोत्सव

Report Times

सुप्रीम कोर्ट की जयपुर नगर निगम को फटकार, जल महल संरक्षण पर दिए सख्त निर्देश

Report Times

Leave a Comment