Report Times
latestOtherआरोपटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिविरोध प्रदर्शनस्पेशल

इमरान खान जेल से रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गिरफ्तारी गैरकानूनी

REPORT TIMES

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री  इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है. अब पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा है, जहां से उन्हें मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने गिरफ्तार किया था. मामले की सुनवाई कल सुबह करीब 11 बजे शुरु होगी.मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि इमरान खान के साथ न्याय नहीं किया गया. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन हुए. रिहाई के आदेश के बाद इमरान खान ने कहा कि मुझसे अपराधियों से भी बुरा बर्ताव किया गया. मुझे डंडों से पीटा गया. मुझे अर्धसैनिक बलों ने कोर्ट के बाहर से अगवा कर लिया था. इमरान ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सेना को जमकर फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने गैरकानूनी तरीके से इमरान खान को गिरफ्तार किया और कोर्ट का अपमान किया. सुप्रीम कोर्ट ने NAB को एक घंटे के भीतर इमरान खान को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था.

Advertisement

Advertisement

शांतिपूर्ण प्रदर्शन के इकट्ठे हो लोग- PTI की अपील

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर विरोध प्रदर्शन को लेकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए अपने समर्थकों को लाहौर आने की अपील की है. प्रदर्शनकारी लाहौर के 4 इलाकों में जमा हो रहे हैं. इमरान की बहन ने अपील की है कि प्रदर्शनकारी हिंसा ना करें. पार्टी ने समर्थकों को लाहौर के फिरोजपुर रोड, बरकत मार्केट, लिबर्टी मार्केट और लाल जन चौक पर इकट्ठा होने के लिए कहा था.प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए इमरान खान की दो बहनें भी सड़कों पर उतरीं और लोगों से अपील करती नजर आईं. इमरान खान की बहन ने कहा कि आप जो कुछ भी बर्बाद कर रहे हैं वो पाकिस्तान का कर रहे हैं, लिहाजा तोड़फोड़ से बचें.

Advertisement
Advertisement

Related posts

किसानों को ब्याज मुक्त लोन, 70 हजार पदों पर भर्तियां, जानें राजस्थान के बजट में और क्या है?

Report Times

पकड़ा गया सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी, मुंबई पुलिस की गिरफ्त में

Report Times

‘भामाशाह सेंटर राजे सरकार की बड़ी उपलब्धि थी’ क्यों गहलोत ने वसुंधरा की तारीफ में कसीदे पढ़े

Report Times

Leave a Comment