Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

खालिस्तानियों से गैंगस्टर्स का मेल-मिलाप! गोल्डी बराड़ के बाद अब इंटरपोल की रडार पर गैंगस्टर हरजोत सिंह

REPORT TIMES 

NIA को गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ की लंबे वक्त से तलाश है. खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स की सांठगांठ के संबंध में एनआईए ने अब अपना दायरा बढ़ा दिया है. सूत्रों ने बताया है कि एनआईए की अपील पर अब अमेरिका स्थित गैंगस्टर हरजोत सिंह के खिलाफ ब्लू नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस अप्रैल में जारी किया गया था. ब्लू नोटिस के जरिए अब हरजोत सिंह के बारे में और जानकारियां जुटाई जाएंगी.सूत्रों के मुताबिक फिलीपींस में छिपे अमरीक सिंह और मनदीप सिंह के खिलाफ एनआईए पहले ही लुक-आउट नोटिस जारी कर चुकी है. जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का मेंबर सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता और कुछ और गैंगस्टर्स कथित तौर पर अमेरिका, ग्रीस और फिलीपींस समेत तीन देशों में छिपे हुए हैं.

एनआईए कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट

सभी गैंगस्टर्स के प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू करने के लिए एनआईए उनके सटीक ठिकाने की पहचान करना चाहती है. इन सभी गैंगस्टर्स के खिलाफ एनआईए कोर्ट ने 24 अप्रैल को गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था. इन लोगों पर शक है कि यह आतंकी हमलों, ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी, लक्षित हत्याओं और उद्योगपतियों, व्यापारियों और पेशेवरों से जबरन पैसा वसूलने जैसे अपराधों में शामिल हैं.

कौन कहां छिपा हुआ है-

  • सतनाम सिंह उर्फ ​​​​सट्टा ग्रीस में
  • अमरीक सिंह फिलीपींस में
  • मनदीप सिंह भी फिलीपींस में

एनआईए के एक अधिकारी ने नाम न छापने की की शर्त पर हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि ब्लू नोटिस संदिग्धों को ट्रेस करने में मदद करेगा, जबकि लुक आउट नोटिस यह सुनिश्चित करेगा कि आरोपी व्यक्तियों को भारतीय हवाई अड्डों या बंदरगाहों पर देखते ही अरेस्ट कर लिया जाए.

किस मामले की जांच में जुटी है NIA?

बता दें कि एनआईए जिस मामले की जांच कर रही है, वहखालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) सहित खालिस्तानी संगठनों और गैंगस्टर्स की कथित सांठगांठ, आतंकवादी हमलों और हथियारों की तस्करी में उनकी भूमिका से जुड़ा हुआ है.

Related posts

नाता प्रथा को लेकर खूनी संघर्ष, युवती के पिता की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

Report Times

बैंक में चोरी करने रात के अंधेरे में पहुंचे चोर, बनाया था फुलप्रूफ प्लान… लेकिन बिना चोरी ही लौटना पड़ा खाली हाथ

Report Times

5 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे अयोध्या मंदिर का शिलान्यास

Report Times

Leave a Comment