Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

राम जन्मभूमि के पास पकड़ा गया संदिग्ध, हेलमेट में कैमरा लगा कर रहा था रिकॉर्डिंग

REPORT TIMES 

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं और राम मंदिर के प्रथम तल का काम भी अपने अंतिम दौर में है. ऐसे में पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियां अलर्ट पर हैं. फिलहाल कड़ी सुरक्षा के अयोध्या में राम मंदिर के गेट से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो कि हेलमेट पर कैमरा लगाकार रिकॉर्डिंग कर रहा था. शख्स की बाइक और कैमरे वाला हेलमेट जब्त किया गया है. वहीं शख्स से पूछताछ की जा रही है. दरअसल रामनगरी की अति संवेदनशील इलाके से एक संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी हुई है. पकड़ा गया युवक छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. युवक के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिस पर छत्तीसगढ़ का नंबर प्लेट लगा हुआ है. जन्मभूमि के पास यलो जोन में राम जन्मभूमि के गेट नंबर 10 से युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, युवक के हेलमेट में कैमरा लगा हुआ था, पुलिस को आशंका है कि युवक यलो जोन क्षेत्र में वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था.

Advertisement

Advertisement

हालांकि पुलिस ने इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. अयोध्या पुलिस और इंटेलीजेंस के कर्मचारी इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच कर रहे हैं. युवक की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी भानु पटेल के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि युवक छत्तीसगढ़ की किसी प्राइवेट सर्वे कंपनी में काम करता है. अयोध्या पुलिस को सर्वे कंपनी ने अयोध्या धाम में सर्वे करने के लिए पत्र दिया गया था.वहीं अयोध्या पुलिस ने कंपनी को सर्वे के लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी गई है. बिना अनुमति के युवक रामनगरी में हेलमेट के कैमरे से रिकॉर्डिंग करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. 22 जनवरी 2024 को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन है. उससे पहले ही 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या जा सकते हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अब कलेक्टर लगा सकेंगे लॉकडाउन

Report Times

सुरक्षित जीवन यात्रा के लिए यातायात नियम और तनाव मुक्त मन जरूरी:

Report Times

पांच दिन से हो रही पानी की सप्लाई:भामाशाह एक सप्ताह से निशुल्क पानी के टैंकरों से लोगों को पिला रहे पानी

Report Times

Leave a Comment