REPORT TIMES
मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लाड़ली बहना योजना के सवा करोड़ लाभार्थी बहनों को पहली किश्त जारी करने वाले हैं. जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में शाम 6 बजे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सीएम शिवराज एक-एक हजार रुपये की राशि बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के जरिए आज 11 लाख 26 हजार 546 लाभर्थियों के अकाउंट में 1 हजार 250 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.इस राशि के ट्रांसफर होते ही सभी लाभार्थी अगले दिन से ही इस राशि को निकाल कर अपनी जरूरतों को पूरी कर सकेंगी. बता दें कि सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना की शुरुआत से पहले आज सुबह प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उमा भारती ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि सबसे पहली लाडली बहन तो मैं हूं.
सीएम ने कहा-बहने आज जलाएं दीपक मनाएं उत्सव
सीएम शिवराज ने सभी बहनों से आग्रह किया है कि आज अकाउंट में राशि आने के बाद वो सभी अपने घरों में उत्सव मनाएं और दीपक जलाएं. बता दें कि पिछले दो महीने से राज्य के अलग-अलग इलाकों में महिला सम्मेलन आयोजित कराए जा रहे है.
महिलाएं हैं बेहद उत्साहित
लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त को लेकर प्रदेश की महिलाएं बेहद उत्साहित हैं. प्रदेश की महिलाओं का कहना है कि हमारे भाई ने हमारे बारे में सोचा जो खुशी आज हमे मिल रही है उससे वो बहुत खुश हैं. महिलाओं का कहना है कि अब वो आत्मनिर्भर हो सकेंगी उन्हे किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.