REPORT TIMES
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इंडिगो की एक फ्लाइट का पिछला हिस्सा लैंडिंग के समय जमीन से टकराया. जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. बताया गया है कि घटना रविवार को उस समय हुई जब विमान कोलकाता से दिल्ली के एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का कहना है कि इंडिगो A321-252NX (नियो) विमान VT-IMG कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ा था और लैंडिंग के समय पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया. बताया गया है कि विमान के उतरने के दौरान चालक दल ने महसूस किया कि कि लैंडिंग के दौरान कुछ गड़बड़ी हुई है. इसको लेकर डीजीसीए ने कहा कि लैंडिंग के दौरान विमान के पिछले हिस्से का निचला हिस्सा रनवे की सतह को छू गया और क्षतिग्रस्त हो गया.
डीजीसीए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पूरी होने तक ऑपरेशनल क्रू को ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है यानी रोक विमान उड़ाने पर रोक लगा दी गई है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया है. इस मामले की इंडिगो ने भी पुष्टि की है, लेकिन उसने ये नहीं बताया है कि इस फ्लाइट में कितने यात्री सवार थे.
खराब मौसम के कारण पाकिस्तान में घुस गई थी इंडिगो की फ्लाइट
वहीं अभी हाल ही में इंडिगों की एक फ्लाइट खराब मौसम के कारण भटक गई थी और वह पाकिस्तान के लाहौर तक जा पहुंची थी. 30 मिनट तक वह पाकिस्तान के एयरस्पेस में रही थी. हालांकि बाद में भारत में वापस लौट आई थी. इस फ्लाइट ने अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. वापस लौटने के बाद फ्लाइट ने अहमदाबाद में सुरक्षित लैंडिंग की थी. पाकिस्तान में विमान के घुसने से हड़कंप मच गया था.