REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड पर एक चाय की दुकान पर कार्रवाई कर बाल श्रम करते दो नाबालिगों को मुक्त कराया गया है। झुंझुनूं के बाल कल्याण विभाग की टीम ने ऑपरेशन उमंग के तहत ये कार्रवाई चिड़ावा पुलिस के सहयोग से की गई। राजस्थान महिला कल्याण मंडल चचियावास, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के द्वारा संचालित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के सहयोग से एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के कार्यक्रम के तहत रेडएंड रेस्कुय कोर्डीनेटर राजेंद्र और महेंद्र ने बताया कि एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के अंतर्गत बच्चों को बाल श्रम एवं बाल तस्करी से बचाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
दोनों नाबालिगों को पुलिस अपने साथ थाने ले गई। दोनों नाबालिगों के परिजनों की जानकारी ली जा रही है। पुलिस मेडिकल करवाएगी। जिसके बाद दोनों नाबालिग को झुंझुनूं के बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। बाद में परिजनों को आगे की कार्रवाई कर सौंपने की प्रक्रिया होगी।
Advertisement