Report Times
Otherlatestआरोपकार्रवाईगिरफ्तारटॉप न्यूज़तमिलनाडुताजा खबरेंराजनीतिसोशल-वायरलस्पेशल

BJP नेता एसजी सूर्या गिरफ्तार, मदुरै सांसद के खिलाफ ट्वीट करने का आरोप

REPORT TIMES

Advertisement

तमिलनाडु में बीजेपी के सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी मदुरई में की गई है. मदुरै साइबर क्राइम पुलिस ने सूर्या की गिरफ्तारी की है. सूर्या ने मदुरई के सांसद एसयू वेंकटेशन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसकी शिकायत वेंकटेशन ने पुलिस से की थी. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा है कि ये गिरफ्तारी बीजेपी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का रिजल्ट है, जिसे किसी भी तरह से रोका नहीं जा सकता. उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे भी जारी रहने वाली है.अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है. उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि कम्युनिस्टों, डीएमके के सहयोगियों के घृणित दोहरे मानकों को उजागर करना था. ये गिरफ्तारियां हमें नहीं रोकेंगी. हम सच्चाई उजागर करते रहेंगे. इस गिरफ्तारी को तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी की प्रतिक्रिया के रूप में देखी जा रही है. सूर्या को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सूर्या ने ट्विटर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पार्षद विश्वनाथन पर आरोप लगाया कि उन्होंने सफाईकर्मी को मल से भरे एक नाले को साफ करने के लिए मजबूर किया, जिसके चलते उस सफाईकर्मी की मौत हो गई. सीपीआई (एम) के मदुरै सांसद एसयू वेंकटेशन टैग करते हुए तमिल में लिखा कि कम्युनिस्ट पार्षद के चलते सफाईकर्मी की जान चली गई. मदुरै के सांसद एस वेंकटेशन नकली चुप्पी साधे हुए हैं. आपकी अलगाववाद की नकली राजनीति उस गटर से भी बदतर है. इंसान बनकर जीने का तरीका खोजिए.

Advertisement

Advertisement

सीपीआई (एम) ने बीजेपी नेता के बयान को बताया निराधार

Advertisement

सूर्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (1) (बी), 505 (1) (सी) लगाई गई हैं. इसके अलावा 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार की गई है. सीपीआई (एम) ने ट्वीटकर सूर्या की ओर से किए गए दावों को निराधार बताया है. उनका कहना है मदुरै में कोई पेनाडम नगर पंचायत नहीं है या विश्वनाथन नाम का कोई पार्षद नहीं है, जिसका सूर्या ने अपने ट्वीट में जिक्र किया है. उनका दावा है कि यह पूरी तरह से मनगढ़ंत बयान है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

PM मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर, 13 जनवरी को मनाया जायेगा 812वां उर्स

Report Times

झुंझुनूं : एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा पहुंचे पिलानी, उत्तम सुपर स्टोर पर हुई फायरिंग की ली जानकारी, सीसीटीवी देखे

Report Times

राजेश दहिया के भतीजे दिनेश कुमार का हुआ UPSC सिविल सेवा परीक्षा में चयन

Report Times

Leave a Comment