Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

टिफिन बैठक में मिलेगा जीत का मंत्र, पहले PM मोदी और फिर अगले दिन बीजेपी सांसद खाएंगे खाना

REPORT TIMES 

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान तो खत्म हो गया है. लेकिन टिफिन बैठक का कार्यक्रम जारी रहेगा. पार्टी के महामंत्रियों की बैठक में ये फैसला हुआ. प्रधानमंत्री NARENDRA MODI 7 और 8 जुलाई को एक साथ चार राज्यों का दौरा करेंगे. 7 तारीख को वे गोरखपुर के गीता प्रेस जाएंगे और फिर वाराणसी जाने का भी उनका कार्यक्रम है. उसी दिन प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं संग टिफिन बैठक करेंगे.टिफिन बैठक के लिए पार्टी के पचास हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. जिसमें कुछ नए हैं और कुछ ऐसे हैं जो अब बुजुर्ग हो चले हैं पर जिन्होंने पार्टी की लंबे समय तक सेवा की है. वाराणसी में मंडुआडीह लहरतारा रोड पर विश्वनाथ लॉन में ये कार्यक्रम होगा. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब उन्होंने टिफिन बैठक शुरू किया था. वे अलग अलग विभागों के अफसरों के साथ टिफिन बैठकें किया करते थे.

फीडबैक से दोबारा हो रही टिफिन बैठक

दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई बैठक में एक और फैसला लिया गया है. तय हुआ है कि पार्टी के सभी सांसद अपने अपने इलाकों में फिर से एक बार टिफिन बैठक करेंगे. महा जनसंपर्क अभियान में ये कार्यक्रम पहले ही हो चुका है. कार्यकर्ताओं से फीडबैक के बाद टिफिन बैठक दुबारा करने का फैसला हुआ है. लेकिन इस बार विधायकों को नहीं सिर्फ सांसदों को ऐसा करने को कहा गया है.

पुराने-नए कार्यकर्ताओं की होगी बैठक

देश भर में बीजेपी के सांसद एक ही दिन मतलब 8 जुलाई को अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में टिफिन बैठक करेंगे. इस बैठक में करीब पांच सौ लोगों को बुलाने को कहा गया है. जिसमें आधे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता होंगे जो अब सक्रिय राजनीति में नहीं हैं. लेकिन जो लंबे समय तक संगठन के लिए काम कर चुके हैं. पुराने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ नौजवान कार्यकर्ताओं को भी इस बैठक में बुलाने को कहा गया है. दोनों तरह के लोगों के मौजूद रहने से नए कार्यकर्ताओं कै लिए पुराने वालों का अनुभव काम आएगा. इसी विचार के साथ इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि सांसदों को एक दिन में पांच पांच बार टिफिन खाना पड़ा.

सांसदों ने साझा किया अपना अनुभव

पश्चिमी यूपी के एक लोकसभा सांसद ने आपबीती बताते हुए कहा कि उनके यहां एक ही दिन में 5 विधानसभा क्षेत्रों में टिफिन बैठक रख दी गई. उन्हें सभा कार्यक्रमों में जाना पड़ा. एक दिन में पांच बार उन्हें अपने साथियों के साथ भोजन करना पड़ा. महा जनसंपर्क अभियान में जुटे बीजेपी के एक राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि टिफिन बैठकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. इसीलिए इसे एक बार और आयोजित करने की बात कही गई है. कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने का ये तरीका सबको पसंद आया है. पिछली बार दोनों तरह के सांसदों को टिफिन बैठक करने के लिए कहा गया था. लोकसभा और राज्यसभा के MP ने अपने अपने हिसाब से इसे आयोजित किया. पर इस बार सिर्फ लोकसभा के सांसदों ही टिफिन बैठक में शामिल होंगे.

Related posts

30 करोड़ की साइबर ठगी, राजस्थान में फर्जी कॉल सेंटर

Report Times

अजमेर में अशोक गहलोत-सचिन पायलट समर्थकों में झड़प, जमकर चले लात-घूंसे; कांग्रेस सह प्रभारी के सामने ही लड़ते रहे सभी

Report Times

चिड़ावा के लाल अभिषेक मिश्रा का कमाल

Report Times

Leave a Comment