Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मसोशल-वायरलस्पेशल

सुबह-शाम परेड, साथ में खाना; आरिफ के सारस के बाद मोर और SHO की दोस्ती वायरल

REPORT TIMES 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर और थानाध्यक्ष की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मोर और थानाध्यक्ष की दोस्ती का वीडियो वायरल होने के बाद में पूरे जिले में पक्षी और पुलिसकर्मी की दोस्ती की चर्चाएं आम हो चली हैं, दरअसल यह मोर थानाध्यक्ष के एक बार आवाज देने पर पल भर में उनके पास आ जाता है. थानाध्यक्ष जितनी देर थाने में मौजूद रहते हैं, यह मोर उनके आसपास बना रहता है. थानाध्यक्ष और मोर की दोस्ती के किस्से क्षेत्र में लोगों के अल्फाजों में बयां हो रहे हैं. आसपास के लोगों का यहां तक कहना है कि जब मोर थानाध्यक्ष को नहीं देखता है तो परेशान होने लगता है और थाने के कैंपस में इधर से उधर घूम कर उन्हें ढूंढता रहता है. मोर की इस हरकत को देखकर थानाध्यक्ष भी उसका हाल चाल लेना नहीं भूलते हैं. वह सुबह होते ही उसे आवाज देकर बुलाते हैं और उसके साथ काफी समय व्यतीत करते हैं.

हरदोई में चर्चा का विषय है थानाध्यक्ष और मोर की दोस्ती

हरदोई के अरवल थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया और राष्ट्रीय पक्षी मोर की दोस्ती के चर्चे इन दिनों हरदोई में हर जुबान पर हैं. मोर और श्यामू की दोस्ती थाना परिसर में इस कदर बढ़ी हुई है कि वह एक-दूसरे के आसपास ही नजर आते हैं. सुबह से शाम तक पुलिसिंग की दिनचर्या में काफी समय थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया का मोर के साथ ही व्यतीत होता है. सुबह, दोपहर और शाम को श्यामू कनौजिया इस मोर को दाना चुकाना नहीं भूलते हैं.

थानाध्यक्ष को न देख व्याकुल हो जाता है मोर

थाना कैंपस में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों का कहना है कि मोर सुबह से ही थानाध्यक्ष को ढूंढने लगता है. क्षेत्रीय निवासी निखिल दीक्षित का कहना है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर और थानाध्यक्ष की दोस्ती के चर्चे हर जुबान पर हैं. हर व्यक्ति इस दोस्ती की चर्चा करता हुआ नहीं थक रहा है. वहीं अक्सर थाने में जाने वाले बीजी मिश्रा का कहना है कि यह मोर सुबह होते ही थानाध्यक्ष को एक नजर देखने के लिए व्याकुल हो जाता है. थानाध्यक्ष के न दिखाई देने पर यह आवाज लगाता है. एक-दूसरे के साथ यह दोनों काफी समय बिताते हैं. वहीं थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया कहते हैं कि तबादले के बाद यह मोर उन्हें इस थाने में दिखा था. उन्होंने इसे थोड़ा सा दाना डाल दिया था. तभी से यह काफी क्लोज आ गया. अब उनके हाथ से ही दाना खाता है. सुबह होते ही ढूंढ कर उनसे मिलता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पुलिसकर्मियों ने बताया कि थानाध्यक्ष जब कहीं चले जाते हैं तो यह व्याकुल होने लगता है. काफी तेज बोलकर आवाज देकर उन्हें बुलाने की कोशिश करता है. थाना कैंपस में आते ही वह उनके पास आ जाता है. राष्ट्रीय पक्षी मोर और थानाध्यक्ष की दोस्ती का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

अक्सर इंसानों से दोस्ती बना लेते हैं मोर- प्रभागीय निदेशक वन

वहीं प्रभागीय निदेशक वन शशिकांत अमरेश का कहना है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर संरक्षित प्राणी है. यह अक्सर जंगलों से लेकर गांव देहात में भी पाया जाता है. इंसानी बस्तियों के बीच में यह पक्षी अक्सर इंसानों से दोस्ती बना लेते हैं. बिना हानि पहुंचाए अगर इसके साथ किसी के द्वारा इसका संरक्षण और रखरखाव और बचाव किया जा रहा है तो यह काफी अच्छी बात है.

Related posts

बेहतर कॅरियर चाहते हैं तो करें इंटरनेशनल इंटर्नशिप, जानें क्या है इसके फायदे

Report Times

बीजेपी नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को लिखा लेटर, बड़ी वजह आई सामने

Report Times

मुकेश सैनी बने राजीव गांधी युवा मित्र महासंघ राजस्थान के  जिला अध्यक्ष

Report Times

Leave a Comment