Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मशुभारंभस्पेशल

रामकथा का शुभारंभ : विवेकानंद चौक से निकाली कलश यात्रा, लोगों ने किया पुष्पवर्षा से स्वागत

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के धार्मिक, सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं के सहयोग से परमहंस पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल पर श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ श्रद्धापूर्वक रामायण जी की आरती के साथ हुई। पहले दिन संत भोले बाबा ने राम चरित पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु राम का चरित्र मानव मात्र के लिए अनुकरणीय है। उनका चरित्र केवल श्रवण ही नहीं जीवन में धारण करने योग्य है। जीवन को सुखमय बनाने के लिए राम चरित को जीवन में उतारें। कथा से पूर्व धार्मिक आयोजन का शुभारंभ विवेकानन्द चौक स्थित रघुनाथ केवलदास मंदिर में श्री राम चरित मानस पूजन के साथ हुआ। विद्वान पंडितों के सानिध्य में मुख्य यजमान महालक्ष्मी ज्वेलर्स के महासिंह माठ ने सपत्निक पूजा की। इसके बाद सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कथा स्थल के लिए रवाना हुई। रास्ते में काफी जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने कलश यात्रा का स्वागत किया।
कलश यात्रा तिरंगा स्थल, मुख्य बाजार, कल्याण राय मंदिर, धाबाई जी का टेकड़ा, पुरानी बस्ती, श्याम मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ होते हुए परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया समाधि स्थल पहुंची। जहां पर व्यास पीठ पर श्री राम चरित मानस को विधिवत विराजित करवाया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, पार्षद सत्यपाल जांगिड़, सत्यनारायण शर्मा, अजय बागड़ी, सुनील सिद्दड़, संदीप शर्मा, सुनील, रामचंद्र – टीना शर्मा, राकेश जांगिड़, मुकेश जलिंद्रा, नवीश शर्मा, सुभाष पंवार, देवानंद चौधरी, विनोद सेहीवाला, विद्याधर सोनी, सुशील सैनी, रामजीलाल सैनी, महेश शर्मा धन्ना, प्रविंदर सोनी, मुकेश खंडेलवाल, विकास गुप्ता सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर परिसर में बने नए रूम का पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और महासिंह माठ ने उद्घाटन किया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक ऋषिकेश के कथावाचक बाल संत भोले बाबा राम कथा के माध्यम से भगवान राम के जीवन का गुणगान करेंगे। जिसके बाद शाम 6.30 से 7.30 बजे तक गीता पाठ होगा। रात आठ से दस बजे तक नानीबाई का मायरा सुनाया जाएगा। वहीं कथा वाचक और उनकी टीम की व्यवस्था श्री श्याम मंदिर गेस्ट हाउस में की गई है। प्रतिदिन प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी।

Related posts

Suicide: 10वीं कक्षा में सेकंड डिवीज़न आने से दुःखी छात्र ने नहर में कूदकर कर ली आत्महत्या

Report Times

चांद पर चंद्रयान, धरती पर जश्न… लोगों ने बांटी मिठाई, कहा- बधाई हो बधाई

Report Times

ये ट्रेलर है..फिल्म अभी बाकी है, बोले PM मोदी, दशकों तक राजस्थान को कहा गया बीमारू राज्य

Report Times

Leave a Comment