Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशलस्वागत

काव्यांजलि कार्यक्रम में हास्य, श्रृंगार और वीर रस की कविताओं की प्रस्तुतियों ने खूब मन मोहा

REPORT TIMES 
चिड़ावा। सामाजिक संगठन महावीर इंटरनेशनल की ओर से डालमिया विद्या मंदिर में काव्यांजलि कार्यक्रम का  हुआ। विद्यालय की सी. ई. ओ. डॉ रोसेटा विलियम्स ने वर्चुअल माध्यम से कविगण का अभिनंदन किया।  इस दौरान कवियों ने दीप प्रज्वलित कर काव्यांजलि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कवि नागेंद्र शर्मा ने वीर रस की कविताओं से जोश जगाया। वहीं कवि बीएल सावन ने श्रृंगार रस की कविता प्रस्तुत की। कवि शशि शर्मा ने नारी की वेदना पर लिखा गीत प्रस्तुत किया।
लता गुप्ता ने श्रृंगार रस की कविता प्रस्तुत की। वहीं स्वाति गुप्ता ने नारी तू अबला नहीं… कविता प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कवि सम्मेलन के दौरान सभी कवियों का सम्मान भी किया गया। संचालन कवि डॉक्टर एलके शर्मा ने करते हुए हास्य की रचनाओं की प्रस्तुति देकर खूब गुदगुदाया। विद्यालय प्राचार्य  कैप्टेन बी.एन. पचोरी  ने इस दौरान सभी का आभार जताते हुए कहा कि काव्य मानव को सार्थकता की ओर ले जाता है। सत्य से परिचित भी कराता है और हास्य के माध्यम से जीवन में खुशहाली भी लाता है। इस दौरान काफी गणमान्यजन और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

सेंट विवेकानंद स्कूल में वर्तमान में आज़ादी का महत्व पर भाषण प्रातियोगिता का आयोजन

Report Times

RPSC RAS 2023: राजस्थान आरएएस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट करें डाउनलोड

Report Times

पांडालों में विराजे गजानन : गौरी के नंदा के गूंजे जयकारे

Report Times

Leave a Comment