REPORT TIMES
चिड़ावा। सूरजगढ़ बायपास रोड स्थित जेएलके इंटरनेशनल स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 बच्चो ने भाग लिया। जिसमें जूनियर वर्ग में भावेश, काव्या, संभवी, हर्षित, लक्ष्य, मनु और सीनियर वर्ग में भव्या, वंश, छाया, सोनाक्षी द्वारा स्वदेशी राखी बनाई गई ।
संचालक विकास कस्वा ने भाई बहन के त्योहार का महत्व बताया। राजेश सिंघल ने सभी बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चंद्रकला, मंजू , सुरेश, नीरू आदि स्टाफ ने बच्चों का सहयोग किया।
Advertisement