Report Times
latestOtherकरियरकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

दीवारों पर दिखा छात्रों का दर्द, स्ट्रेस फ्री वॉल पर लिखते हैं मन की बात

REPORT TIMES 

इंजीनियर और मेडिकल हब के नाम से मशहूर राजस्थान का कोटा इन दिनों छात्रों की आत्महत्या की घटना के बाद चर्चा में है. कोटा में इस साल अब तक 23 छात्रों की मौत सुसाइड से हो गई है. पिछले साल भी यहां तैयारी कर रहे 17 छात्रों ने मौत को गले लगा लिया था. इस बीच कोटा के तलवंडी इलाके का एक मंदिर सामने आया है. इस मंदिर के दीवारों पर छात्रों ने भावुक बातें लिखी हैं. छात्रों से बात करने पर पता चला कि कई साल से स्टूडेंट्स इस मंदिर की दीवारों पर अपने मन की बातें लिखा करते हैं. छात्रों ने बताया कि इस मंदिर पर अपने मन की बात लिखते समय रोना आ जाता है. मंदिर के दीवारों पर लिखीं बातें पढ़कर बच्चों के दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है.

छात्रों ने बताया दर्द

कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्रों से जब टीवी9 की टीम ने सवाल किया कि मंदिर पर लिखने से क्या होता है? इसपर एक छात्र ने बताया कि वो इंजीनियर बनना चाहता है और एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है. कोटा में छात्रों के बीच लगी रेस को देखकर अपने लिए मन्नत मांगता हूं. परिवार से दूर रहने वाले बच्चों के लिए यह मंदिर घर के तरह है. एक छात्र ने बताया कि उसके पिता आर्मी में है और उनकी पोस्टिंग जोधपुर में है. वो कोटा से नीट की तैयारी कर रहा है. कोटा के माहौल पर सवाल पूछने पर छात्र ने बताया कि पढ़ाई का माहौल यहां अच्छा है लेकिन खुद पर विश्वास रखना जरूरी है. साथ ही छात्र ने कहा कि मंदिर में अन्य स्टूडेंट्स के लिए भी दुआ मांगने आता हूं.

मंदिर की सफेद दीवारों पर मन की बात

कोटा के तलवंड़ी इलाके में स्ठित इस मंदिर के दीवारों पर छात्र मार्कर से अपने मन की बात लिखते हैं. कोई अपने रिजल्ट बेहतर होने की दुआ मांगता है तो कोई मनचाहा कॉलेज मांगता है. इनमें एक छात्र ने लिखा है कि हे कृष्ण जी, आपको ढेर सारा Thank You आपने बहुत कुछ दिया है. बस एक आशीर्वाद चाहिए कि NEET 2024 में अच्छा मार्क्स आए. हम खूब मन लगाकर पढ़ाई करें. मुझे BHU मेडिकल कॉलेज दिला दीजिएगा. वहीं, किसी छात्र ने लिखा है कि भगवान सबको बस इतना हिम्मत देना कि वो अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में ना सोचें. सबसे अनमोल जिंदगी है, वो भी जो उन्हें अपने माता-पिता से मिली है. कभी उन्हें ये सोच मत देना.

Related posts

तिरंगा रैली में उमड़ा हुजूम : पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में चिड़ावा से रवाना हुई तिरंगा मोटर साइकिल- वाहन रैली

Report Times

दिल्ली में वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए ढीली होगी जेब, 13 साल बाद बढ़ी कीमतें

Report Times

चिड़ावा : अरड़ावता में टिड्डी दल

Report Times

Leave a Comment