REPORT TIMES
राजस्थान बोर्ड ने कल, 18 मई 2023 को रात में अचानक से 12वीं काॅमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम घोषित किया जाना है. रिजल्ट RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. लिंक एक्टिव होने के बाद 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान बोर्ड आज, 19 मई को आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट की कोई डेट अभी नहीं जारी की है. बोर्ड ने इंटर काॅमर्स और साइंस रिजल्ट की डेट नहीं जारी की थी. नतीजे अचानक से जारी कर दिए गए. साइंस स्ट्रीम में कुल 95.65 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए. वहीं काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 96.60 फीसदी रहा.
RBSE 12th Arts Result 2023 How to Check
- आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर RBSE 12th Arts Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
2022 में राजस्थान बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 6 जून को जारी किए थे. परिणाम दोपहर करीब 12 बजे के आस पास घोषित किया गया था. रिजल्ट की डेट शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी थी. 12वीं कला वर्ग में कुल 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पास हुए थे. आर्ट्स स्ट्रीम में भी लड़किया लड़कों से आगे रही. राजस्थान बोर्ड इंटर में कुल 97.21 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 95.44 फीसदी ही रहा. पिछली बार साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम में भी लड़किया, लड़कों से आगे रहीं.