Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसीकरस्पेशल

अशोक गहलोत का सीकर दौरा रद्द, नहीं मिली हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति

REPORT TIMES

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सीकर दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उदयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए सीकर के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन इसकी परमिशन उन्हें नहीं मिली. जिसके बाद उनको अपना दौरा रद्द करना पड़ा है. गहलोत को सीकर में एक कार्यक्रम में शिरकत करना था और फिर वहां से निवाई जाना था. हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री सड़क मार्ग के जरिए निवाई के लिए रवाना हुए.एयरपोर्ट के जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सम्भवत: जी20 डेलीगेट के आने वाले विमानों की वजह से मुख्यमंत्री गहलोत को उड़ान भरने की परमिशन नहीं मिली. इसके साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आने के कारण भी गहलोत के हेलीकॉप्टर को अनुमति नहीं मिलने का बात सामने आ रही है क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर अमेरिका एक विमान स्टैंडबाई पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा अधिकारियों की टीम भी जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात है.

वही जी20 समिट को देखते हुए दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह के चार्टर व प्राइवेट हेलीकॉप्टर के उड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है. जिसके चलते हैं सीएम अशोक गहलोत उदयपुर से सीकर नहीं जा पाए. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

भारत में शनिवार और रविवार को हो रही जी20 की बैठक

बता दें कि भारत इस बार जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. शनिवार और रविवार को दो दिनों तक चलने वाली बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेने के अलावा और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचे हैं. देश-दुनिया के कई बड़े नेताओं के भारत आने पर सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी कर दी गई है.

Related posts

राजस्थान में हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से बाइक पर गुजर रहे देवर भाभी की मौत

Report Times

नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की एकतरफा जीत, NRR में मिला जबरदस्त फायदा

Report Times

रक्षाबंधन के दिन उजड़ा पाली का परिवार, भीषण आग ने छीन ली 4 जिंदगियां

Report Times

Leave a Comment