Report Times
latestOtherजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

जंगल के राजा को मोतियाबिंद: बदल गया था आंखों का रंग, दो घंटे चली सर्जरी

REPORT TIMES 

Advertisement

जोधपुर के माचिया जैविक उद्यान में अंधे हो चुके इकलौते शेर रियाज से जुड़ी अच्छी खबर आई है. मुंबई से आई विशेषज्ञों की टीम ने इस शेर के दोनों आंखों का ऑपरेशन कर दिया है. अभी इस बब्बर शेर के आंखों पर पट्टी बंधी है, उम्मीद है कि दो सप्ताह बाद जब यह पट्टी खुलेगी तो यह शेर फिर से शिकार पर निकल सकेगा. छह साल के इस शेर की एक आंख में मोतियाबिंद था, तो दूसरी आंख में ग्लोकोमा हो गया था. फिलहाल जिस पिंजरे में इस शेर को रखा गया है, उसकी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है.माचिया उद्यान प्रबंधन के मुताबिक इस बब्बर शेर रियाज का जन्म छह साल पहले 12 मई 2017 को हुआ था. जन्म के कुछ समय बाद ही रियाज की दाहिनी आंख में मोतियाबिंद हो गया था. इसकी वजह से इसे दाहिनी आंख से दिखना बंद हो गया था.

Advertisement

Advertisement

वहीं कुछ समय पहले बांयी आंख भी ग्लूकोमा की चपेट में आ गई. इसकी वजह से उसे बिल्कुल दिखाई नहीं देता था. हालात ऐसे बन गए कि यह शेर ना तो घूम पा रहा था और न ही ढंग से दहाड़ रहा था. यहां तक कि पास में शिकार होने के बावजूद यह मन मारकर बैठा रहता था.इसकी पीड़ा को यहां आने वाले तमाम वन्यजीव प्रेमियों ने समझी और इसके इलाके लिए मांग उठाई. जिसके बाद जैविक उद्यान प्रशासन ने मुख्य वन प्रतिपालक को पत्र लिखकर रियाज के आंखों के इलाज के लिए स्वीकृति मांगी. तमाम पशु चिकित्सकों ने रियाज की आंखें ठीक होने की संभावना जताते हुए ऑपरेशन करवाने की सलाह दी थी. जिसके बाद मुख्य वन प्रतिपालक ने ना केवल आंखों के ऑपरेशन की अनुमति दी, बल्कि मुंबई से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बुलाई गई. दो दिन पहले डॉक्टरों ने दो घंटे तक चली सर्जरी के बाद रियाज के दोनों आंखों का ऑपरेशन कर दिया है.डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल रियाज की आंखों पर पट्टी बंधी है, यह पट्टी खुलने के बाद ही पता चलेगा कि ऑपरेशन सफल रहा या नहीं. डॉक्टरों के मुताबिक आशंका है कि रियाज अपने नाखूनों से पट्टी को नोंच सकता है. इसलिए उसके नाखूनों पर टेप लगाया गया है. इसी के साथ जिस पिंजरे में उसे रखा गया है, उसके हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मॉनिटर पर 24 घंटे लगातार उसकी निगरानी कराई जा रही है. दो हफ्ते बाद उसके आंखों से पट्टी हटाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

झामुमो की 21 अप्रैल को रांची में महारैली, कल्पना सोरेन के गांडेय उपचुनाव लड़ने पर क्या बोलीं महुआ माजी?

Report Times

मां का यह टाइम टेबल हो रहा वायरल

Report Times

पैसे की तंगहाली से क्लास से निकाले गए युवक ने पेश की मिशाल, अब 10 रुपए में कराते हैं कोचिंग

Report Times

Leave a Comment