Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

मतदाता जागरूकता कार्यशाला और विभागीय समीक्षा बैठक : मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के कबूतरखाना बस स्टैंड स्थित उप जिला अस्पताल परिसर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ब्लॉकस्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला, विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान में चिकित्साकर्मियों की भागीदारी पर चर्चा की गई। बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा ने सभी चिकित्साकर्मियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान का हिस्सा बनने के निर्देश दिए। कार्यशाला में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की व मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी । बीसीएमओ डॉ.अनिल लाम्बा ने मतदान की शपथ दिलवाते हुए निर्भिकता व निष्पक्षता के साथ मताधिकार का प्रयोग करने व अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। वहीं विभागीय योजनाओ की समीक्षा करते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी गतिविधियां, सर्वे करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक व कार्यशाला तदोपुरांत डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर व बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा ने मतदाता जागरूकता रैली को उपजिला अस्पताल के मुख्यद्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली उपजिला अस्पताल से रवाना होकर मुख्य बाज़ार, विवेकानन्द चौक, एसडीएम ऑफ़िस, पंचायत समिति होते हुए वापस राजकीय अस्पताल चिड़ावा पहुंचकर विसर्जित हुई।  इस दौरान डॉ. जयपाल लाम्बा, डॉ. जितेंद्र यादव, बीपीएम बबीता वर्मा, राजेन्द्रसिंह ढाका, रामनिवास बराला, सुभाष गोरा, श्यामलाल वालिया सहित ब्लॉक के समस्त राजकीय अस्पतालों के प्रभारी, एलएचवी, सीएचओ, एएनएम, डाटा ऑपरेटर व बीसीएमओ कार्यालय स्टाफ आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

दिग्गज भाजपा नेता भंवर लाल शर्मा का निधन

Report Times

अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन समारोह का सीधा प्रसारण

Report Times

64 घंटे से भी अधिक समय से 100 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है मोना, सारी कोशिशें हुई फेल, जयपुर से मंगवाईं पोकलैंड मशीन

Report Times

Leave a Comment