REPORT TIMES
चिड़ावा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,चिड़ावा ईकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रियदर्शन शर्मा ने की।शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यपद्धति से परिचित करवाया।
इस दौरान देवेन्द्र शर्मा को नगर मंत्री,सरजीत सिंह को मास्टर हजारीलाल शर्मा महाविद्यालय ईकाई अध्यक्ष,फाल्गुनी अरोड़ा को मास्टर हजारीलाल शर्मा महाविद्यालय ईकाई सचिव,पुलकित रोय को सहमंत्री,अनुराग शर्मा को सचिव,चांद नायक को SFD नगर संयोजक,आस्था अरोड़ा को नगर SFS संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया।
Advertisement