Report Times
latestOtherकरियरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपिलानीराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

पिलानी विधानसभा सीट पर कांग्रेस को मिली थी जीत, BJP पलटवार करने को तैयार

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई है. प्रदेश के चर्चित शहरों में से एक झुंझुनूं जिले में भी चुनाव को लेकर चर्चा जारी है. राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे. झुंझुनूं जिले के तहत 7 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें 6 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है तो एक सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है. जिले की पिलानी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

2018 के विधानसभा चुनाव में पिलानी विधानसभा सीट के परिणाम को देखें तो यहां पर 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारी थी. कांग्रेस के जेपी चंदेलिया को 84,715 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के कैलाश चंद के खाते में 71,176 वोट आए. जेपी चंदेलिया ने 13,539 (8.5%) मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की. तब के चुनाव में पिलानी विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 2,27,241 थी, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,17,493 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,09,748 थी. इनमें से कुल 1,59,865 (71.1%) वोटर्स ने वोट डाले. NOTA को पक्ष में 1,704 (0.7%) वोट पड़े. इन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बाद सबसे ज्यादा वोट NOTA को ही पड़े.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

पिलानी विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पर किसी दल का मजबूत पकड़ नहीं माना जा सकता है. 1990 से लेकर अब तक के चुनाव में 3 बार कांग्रेस को तो 3 चुनाव में बीजेपी को जीत मिली. 1990 में जनता दल की सुमित्रा सिंह ने दूसरी बार चुनाव जीता था. फिर 1993 में श्रवण कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की. फिर 1998 में वह कांग्रेस के टिकट पर भी चुने गए.साल 2003 के चुनाव में श्रवण कुमार कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार चुने जाते ही यहां से जीत की हैट्रिक लगा दी. लंबे इंतजार के बाद 2008 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से पहली बार जीत हासिल की. सुंदर लाल ने 2008 के बाद 2013 में भी बीजेपी के टिकट पर चुने गए. हालांकि 2018 के चुनाव में जेपी चंदेलिया ने पिछले हार का बदला लेते हुए जीत हासिल कर ली.

Advertisement
Advertisement

Related posts

गुजरात – बिना CM  के चेहरे के चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Report Times

रेवाड़ी में स्पा सेंटर पर रेड, 9 लड़की, 4 लड़के लिये हिरासत में

Report Times

‘ERCP पर सरकार ने नहीं किया ऐलान’, गहलोत बोले- गरीब, किसान और आमजन विरोधी बजट

Report Times

Leave a Comment