Report Times
latestOtherअजमेरकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

BJP का गढ़ है अजमेर उत्तर सीट, क्या कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में कई सीटों पर पिछले दो विधानसभा चुनाव से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. उन्हीं में से एक है अजमेर जिले की अजमेर उत्तर विधानसभा सीट. चार बार से लगातार यहां से भाजपा जीत रही है. ऐसे में यहां से जीत को लेकर भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है. वहीं चार बार से हार का सामना कर रही कांग्रेस पूरी ताकत के साथ यहां लगी है और वापसी करना चाह रही है. अजमेर उत्तर विधानसभा सामान्य सीट है. 2003 से ही बीजेपी इस सीट पर कब्जा जमाए बैठी है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के महेंद्र सिंह रलावता को 8630 मतो से हराया था. देवनानी को 67881 वोट मिले थे, जबिक महेंद्र सिंह को कुल 59251 मत प्राप्त हुए थे. 2003 से ही वासुदेव देवनानी इस सीट से विधायक हैं.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

2018 के विधानसभा चुनाव के अनुसार इस सीट पर कुल 2,06,017 वोटर हैं, जिनमें 1,03,953 पुरुष और 1,02,054 महिला मतदाता है. पिछले असेंबली इलेक्शन में इस सीट पर कुल 64.5 फीसदी वोटिंग हुई थी और कुल 1,31,356 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. केवल 1591 लोगों ने ही नोटा का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

1951 के विधानसभा चुनाव में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर अर्जन दास चुनाव जीतकर विधायक बनें थे. उसके बाद 1962 में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की और पोहुमल विधानसभा पहुंचे. 1967 में यह सीट बीजेएस के पास चली गई और 1972 में फिर कांग्रेस ने यहां जीत हासिल की और इस बार किशन विधायक चुनें गए. 1977 के चुनाव में यह सीट जेएनपी के पाले में चली गई. 1980 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी का खाता खुला और भगवानदास शास्त्री विधानसभा पहुंचे. 1985 में कांग्रेस और 1990 में बीजेपी ने जीत हासिल की. 1993 और 1998 में फिर कांग्रेस आई. 2003 से भाजपा का इस सीट पर कब्जा है और वासुदेव देवनानी मौजूदा विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पर कुछ भी लिखा तो हो सकते हैं ‘डिबार’ ,परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित सूची में शामिल कोई भी वस्तु साथ होने पर माने जाएंगे अनुचित साधन

Report Times

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद बड़ा एक्शन, तिहाड़ समेत कई जेलों के 99 स्टाफ का ट्रांसफर

Report Times

विजय-अरबाज का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को न्यायिक आयोग का नोटिस

Report Times

Leave a Comment