Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मसोशल-वायरलस्पेशलहरियाणा

मानवता शर्मसार! खेत में घुसा बछड़ा तो दी सजा, ट्रैक्टर में बांधकर घसीटा

REPORT TIMES 

हरियाणा के हांसी में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बेरहम खेत मालिक बेजुबान बछड़े को ट्रेक्टर से बांधकर घसीटता हुआ गांव तक ले गया. बछड़े का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह आरोपी के खेत में चरने चला गया था. जब खेत मालिक गांव में बछड़े को घसीटता हुआ पहुंचा, तो गली में बैठे किसी शख्स ने इसकी वीडियो बना ली. शख्स ने बछड़े को घसीटने वाला वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो गौरक्षा दल के पदाधिकारियों को मिली. उन्होंने इसकी शिकायत हांसी सदर पुलिस से कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खेत में घुसने पर दी शर्मसार करने वाली सजा

वायरल वीडियो हांसी सदर थाना इलाके के रामपुरा गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अपने ट्रेक्टर के पीछे बछड़े को बांध कर गली से घसीटता हुआ लेकर जा रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स गांव का नाम रामपुरा बता रहा है. वीडियो में बताया गया है कि बछड़े का कसूर बस इतना था कि वह खेत में चरने के लिए घुस गया था, जिसके बाद उसे इस प्रकार की सजा दी जा रही है.

गौरक्षा दल ने कराया पुलिस में मामला दर्ज

वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए गौरक्षा दल हरियाणा के जिला अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया है कि उनके एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर इस प्रकार की वीडियो के बारे जानकारी दी थी, जिसके बाद उनकी टीम ने गांव जाकर पूरी जानकारी ली. गांव के एक युवक ने गाय के बछड़े के साथ इस प्रकार का अत्याचार किया है. उन्होंने इसकी शिकायत हांसी सदर पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक और वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री को किया टैग

गांव में ट्रेक्टर के पीछे बछड़े को बांधकर घसीटता हुआ आरोपी जब गांव में पहुंचा तो यह देख हर कोई सकते में पड़ गया. ट्रेक्टर से बंधा बछड़ा दर्द से चिल्ला रहा था. उसी रास्ते में बैठे एक युवक ने इस घटना की वीडियो बना ली. उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. साथ ही इसको स्थानीय विधायक विनोद भयाना, एमपी, अनिल विज और मुख्यमंत्री को टैग कर दिया.

Related posts

कांग्रेस की जीत का सिलसिला राजस्थान में रहेगा बरकरार! क्या अशोक गहलोत का चलेगा सिक्का?

Report Times

सोने ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 10 ग्राम की कीमत हुई 1 लाख के पार

Report Times

धर्म संप्रदाय और नाम बदल कर कॉलेज गर्ल को फंसाया, अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल

Report Times

Leave a Comment