Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

राजस्थान में जीते सांसदों को देना होगा इस्तीफा! बीजेपी बना रही 2024 का प्लान

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के नतीजे रविवार देर रात जारी कर दिए गए हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 115 सीटें हासिल हुई हैं जबकि कांग्रेस को केवल 69 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. इस बार भी चुनाव परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ और सरकार बदलने का ‘सियासी रिवाज’ बरकरार रहा. राजस्थान के नतीजों के बाद बीजेपी में भले ही जश्न का माहौल हो लेकिन बीजेपी की चिंता भी बढ़ी है. दरअसल बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में 7 सांसदों को मैदान में उतारा था, जिनमें से तीन को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक जो भी सांसद चुनाव जीते हैं जल्द ही संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव में 7 सांसद चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसमें से चार ने जीत दर्ज की है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक चारों सांसद जल्द ही संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे सकते हैं. पार्टी ने उनको विधायक ही रहने देने का मन बनाया है. बता दें कि दीयाकुमारी, राजवर्धन राठौर, बाबा बालक नाथ और किरोड़ी लाल मीणा (राज्यसभा) चुनाव जीते हैं. बीजेपी जिस तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि ये फैसला भी उसी का हिस्सा है. इन खबरों के बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में शामिल दिया कुमारी ने कहा कि मैं अभी सांसद भी हूं और विधायक भी हूं. आगे पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि मेरी भूमिका क्या रहेगी. अभी उन्हें कुछ नहीं बताया गया है कि क्या करना है.

Advertisement

Advertisement

देखें कहां से किस सांसद की हुई जीत

Advertisement

दीया कुमारी-विद्याधर नगर सीट भाजपा सांसद दीया कुमारी राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर सीट से चुनाव मैदान में उतरी थीं. चुनाव में उन्होंने 71368 वोटों से जीत दर्ज की है. विद्याधर नगर सीट जयपुर जिले में आती है. राजकुमारी दीया जयपुर के महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं

Advertisement

राज्यवर्धन सिंह राठौड़- झोटवाड़ा भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान में झोटवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे. राठौड़ ने कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को 50167 वोटों से हराया और झोटवाड़ा सीट पर कब्जा जमाया. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से सांसद हैं. मौजूदा कैबिनेट में राठौड़ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री भी हैं.

Advertisement

बाबा बालकनाथ- तिजारा सीट राजस्थान के योगी कहे जाने वाले बाबा बालकनाथ ने तिजारा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस के इमरान खान को 6173 वोटों से शिकस्त दी है. तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान के अलवर जिले की सीट है. बाबा बालकनाथ अलवर लोकसभा सीट से सांसद है. सांसद के साथ ही बाबा बालकनाथ बाबा मस्त नाथ विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं.

Advertisement

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा- सवाई माधोपुर सीट माधोपुर सीट से बीजेपी ने राज्यसभा सांसद सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को उतारा था. मीणा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार दानिश अबरार को 22510 वोटों से हराया है. उनकी छवि एक किसान नेता की है. मीणा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर कई बार विधायक और सांसद रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र – नये CM एकनाथ शिंदे पर शिवसेना हुई हमलावर

Report Times

श्री पीठ महालक्ष्मी धाम में धार्मिक आयोजन के दूसरे दिन यज्ञ में दी आहुतियां, शुक्रवार को होगा अभिमंत्रित धन लक्ष्मी कुबेर कलश व श्रीयंत्रो का वितरण 

Report Times

श्री पीठ महालक्ष्मी धाम पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन बुधवार से  10 नवम्बर को होगा अभिमंत्रित धन लक्ष्मी कुबेर कलश व श्रीयंत्रो का वितरण 

Report Times

Leave a Comment