Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमेडीकल - हैल्थस्पेशलस्वास्थ्य-और-फिटनेस

NCRB की रिपोर्ट में बढ़ा अचानक होने वाली मौतों का आंकड़ा, महाराष्ट्र लिस्ट में सबसे अव्वल

REPORT TIMES

Advertisement

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 2021 के मुकाबले 2022 में अपराध की दर में 4.5 फीसदी की कमी आई है. हालांकि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. इसके साथ ही साइबर क्राइम में सबसे ज्यादा 24.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें धोखाधड़ी, फिरौती और यौन शोषण में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है. एनसीआरबी की इस रिपोर्ट में जो चौंकाने सबसे चौकाने वाली बात है वह है कि इसमें अचानक हुई मौतों का आंकड़ा काफी बढ़ा है.

Advertisement

Advertisement

अचानक हुई मौतों के आंकड़ों में इजाफा

Advertisement

एनसीआरबी यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में अचानक हुई मौतों की तादाद में 11.6 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि देश में महाराष्ट्र अचानक हुई मौतों में सबसे अव्वल है, यहां पर साल 2022 में 19,053 अचानक मौतें हुई, जिसमें 15,779 पुरुष और 3,271 महिलाएं हैं.

Advertisement

क्या कहते हैं आंकड़े?

Advertisement

साल 2022 में देश में अचानक से होने वाली मौतें की तादाद 56 हजार 450 हैं, जबकि 2021 में यह संख्या 50 हजार 739 थी. इसमें भी 10 फीसदी से अधिक का इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा, इस साल हुई अचानक मौतें में 47 हजार 406 पुरुष, 9 हजार से ज्यादा महिलाएं और 4 ट्रांसजेंडर शामिल थे. एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक हुई मौतें में 23 हजार 993 मौतें अन्य कारण से हुई हैं, जो कि पिछले साल से 8 प्रतिशत ज्यादा हैं, जिसमें 19 हजार पुरुष और 4800 से ज्यादा महिलाएं हैं.

Advertisement

दिल का दौरा पड़ने से 32 हजार मौतें

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 32 हजार 457 मौतें दिल का दौरा पड़ने से हुई है, जो कि साल 2021 में 28 हजार 413 से करीब 4 हजार और 13 फीसदी ज्यादा हैं. दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतों में 28,000 से ज्यादा पुरुष, 4 हजार महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. दिल के दौरे पड़ने से होने वाली मौतों साल 2020 में 28,579 थी, जोकि 2021 में कम होकर 28,413 हो गई, लेकिन 2022 में एक बार फिर बढ़कर 32,410 हो गई हैं.

Advertisement

इस साल अचानक हुई मौत और दिन का दौरा पड़ने से मरने वाले लोगों को एनसीआरबी डाटा के हिसाब से उम्र के 6 भागों में बांटा गया है.

Advertisement

अचानक हुई मौत

Advertisement

1: 14 साल से कम – पुरुष 562, महिला 463 2: 14 से 18 साल – पुरुष 575, महिला 263 3: 18 से 30 साल – पुरुष 5422, महिला 1389 4: 30 से 45 साल – पुरुष 14633, महिला 2172 5: 45 से 60 साल – पुरुष 16975, महिला 2499 6: 60 साल से अधिक – पुरुष 9257, महिला 2457

Advertisement

दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

Advertisement

1: 14 साल से कम – पुरुष 59, महिला 55 2: 14 से 18 साल – पुरुष 126, महिला 49 3: 18 से 30 साल – पुरुष 2540, महिला 500 4: 30 से 45 साल – पुरुष 8670, महिला 1049 5: 45 से 60 साल – पुरुष 10854, महिला 1436 6: 60 साल से अधिक – पुरुष 5756, महिला 1313

Advertisement

हार्ट अटैक से मौत के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे

Advertisement

देश में अचानक हुई मौतों की संख्या के साथ-साथ दिल का दौरान पड़ने के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. यहां पर साल 2022 में 12,591 लोगों की मौत इसके कारण हुई, जिसमें 10,699 पुरुष, 1890 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

Advertisement

इन 10 राज्यों में दिल का दौरा पड़ने से हुई सबसे ज्यादा मौत

Advertisement

1: महाराष्ट्र– 12591 2: केरला– 3993 3: गुजरात– 2853 4: कर्नाटक– 2070 5: मध्य प्रदेश– 1672 6: तमिलनाडु– 1630 7: राजस्थान– 1422 8: हरियाणा– 1184

Advertisement

एनसीआरबी ने अचानक होने वाली मौत की कैटेगरी के बारे में जानकारी दी है कि यह अप्रत्याशित मृत्यु जो तात्कालिक हो या किसी अन्य कारण से मिनटों के भीतर हो (उदाहरण के लिए दिल का दौरा, मस्तिष्क रक्तस्राव, आदि) उनको इसमें रखा गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘आप जहां खड़े हैं वहां पानी की जरूरत’…गहलोत ने PM से कहा- ईआरसीपी को बनाएं राष्ट्रीय प्रोजेक्ट

Report Times

पैट्रोल व डीज़ल कीमतों में वृद्धि को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा बयान

Report Times

सरदारशहर उपचुनाव: 295 केंद्रों पर वोटिंग, त्रिकोणीय संघर्ष से रोमांचक होगा मुकाबला

Report Times

Leave a Comment