Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

शिमला-मनाली से भी ज्यादा ठंडा राजस्थान का यह शहर, इतना पहुंचा तापमान

REPORT TIMES 

देशभर के कई हिस्सों में सर्दी ने दस्तक दे दी है. देश के पश्चिमी राज्य राजस्थान में भी सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. राजस्थान के कई जिलों में अब तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. विशेष तौर पर अगर राजस्थान के कश्मीर माउंट आबू की बात करें तो, वहां पर जमा देने वाली सर्दी शुरू हो चुकी है. इलाके में तापमान इतना सर्द हो चुका है कि चीजें अब जमने लगी हैं. माउंट आबू में आज के तापमान की बात करें तो जीरो डिग्री सेल्सियस तापमान तक दर्ज किया गया. खेतों और पेड़ के पत्तों पर पड़ी ओस की बूंदे जमने लगी हैं. एक तरफ जमा देने वाली सर्दी है तो है लेकिन साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. इलाके के होटल और रूम पूरी तरह से फुल हो चुके हैं.

0.0 डिग्री तापमान दर्ज

पिछले कई दिनों से माउंट आबू हिल स्टेशन के मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है. जमा देने वाली सर्दी के बीच यहां पर 0.0 डिग्री का तापमान दर्ज हुआ है. इससे पहले गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. इसके बाद आज शुक्रवार को यह तापमान फिर से लुढ़क कर जीरो डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान शून्य डिग्री तक पहुंचने से घास के मैदान फूल पत्तियों और गाड़ियों के शीशे पर बर्फ जमी हुई दिखी. साथ ही पानी के पाइप में , तालाब पर भी बर्फ कि एक लेयर जमी हुई देखई दी.

किस शहर में कितना तापमान

  • अजमेर – अधिकतम 25.4, न्यूनतम 11.4
  • भीलवाड़ा – अधिकतम 23.5, न्यूनतम 11.9
  • अलवर – अधिकतम 24.8, न्यूनतम 10
  • जयपुर – अधिकतम 25.8, न्यूनतम 12.5
  • पिलानी – अधिकतम 25.6, न्यूनतम 8
  • सीकर – अधिकतम 24.0, न्यूनतम 6
  • कोटा -अधिकतम 24.4, न्यूनतम 15.2
  • चित्तौड़गढ़ – अधिकतम 22.4, न्यूनतम 10.9
  • उदयपुर – अधिकतम 23.6, न्यूनतम 11.5
  • धौलपुर – अधिकतम 23.7, न्यूनतम 15.8
  • बारां – अधिकतम 23.5, न्यूनतम 14.2
  • डूंगरपुर – अधिकतम 25.5, न्यूनतम 14
  • सिरोही – अधिकतम 20.4, न्यूनतम 8.7
  • करौली – अधिकतम 23.6, न्यूनतम 12.8
  • फतेहपुर – अधिकतम 25.1, न्यूनतम 4
  • माउंट आबू – अधिकतम 21, न्यूनतम 0
  • बाड़मेर – अधिकतम 27.6, न्यूनतम 11.7
  • जोधपुर – अधिकतम 26.6, न्यूनतम 11.1
  • चूरू – अधिकतम 24.5, न्यूनतम 6.6

Related posts

कांग्रेस विधायकों को आलीशान होटल में ठहराने पर भाजपा ने उठाया सवाल

Report Times

शिक्षकों के तबादलों से कब हटेगा बैन? राजस्थान के 2 लाख शिक्षक 6 साल से कर रहे इंतजार

Report Times

12 भाई, 12वीं तक पढ़ाई, लाल डायरी दिखाई, जानें कौन हैं बयानवीर राजेंद्र गुढ़ा

Report Times

Leave a Comment