REPORT TIMES
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अफसर के बिगड़ैल बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार से कुचलने की कोशिश की है. फिछले 6 दिनों से हॉस्पिटल में इलाज करवा रही पीड़ित महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इतना सब होने के बावजूद अभी तक पुलिस की ओर से कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया है न ही आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. पीड़िता का नाम प्रिया सिंह है वहीं उसके बॉयफ्रेंड का नाम अश्वजीत गायकवाड़ है. प्रिया सिंह ने बताया है कि जब उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई गई उस वह अश्वजीत से बात कर रही थीं. उस वक्त उसके दोस्त पहले ही एक गाड़ी में बैठकर चल दिए थे. प्रिया जब अश्वजीत से बात कर रही थी तभी अश्वजीत भी उसे छोड़कर गाड़ी में बैठ गया और उसके ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन प्रिया का मोबाइल और पर्स अश्वजीत की गाड़ी में ही छूट गया था. जिसे वापस लेने के लिए प्रिया ने गाड़ी का शीशा खटखटाया. प्रिया ने आगे बताया कि उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, वह ठीक से अपनी बॉडी को मूव भी नहीं कर पा रही है. टक्कर के बाद क्या हुआ ये बताते हुए प्रिया भावुक हो गईं. प्रिया ने कहा है कि जब अश्वजीत ने वहां से जाने की कोशिश की तो उसी बीच उसे गाड़ी से टक्कर मार दी. सभी आरोपी प्रिया को सड़क पर ऐसे ही पड़ा छोड़ गए. करीब आधे घंटे तक प्रिया हाइवे पर ही पड़ी रही. वह दर्द से तड़पती रही लेकिन किसी ने उसकी पुकार नहीं सुनी.
स्कूटी वाला मदद के लिए रुका
प्रिया ने बताया कि जब वह सड़क के किनारे पड़ी हुई थी उसी वक्त एक स्कूटी सवार वहां से गुजर रहा था. प्रिया ने उसे रोका और उससे मदद की गुहार लगाई. प्रिया ने हाथ जोड़े और कहा कि उसे हॉस्पिटल जाना है. उस व्यक्ति ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन, तब तक अश्वजीत और उसका ड्राइवर वापस आए और प्रिया से कहा कि उसे कुछ नहीं हुआ मामूली से स्क्रैच हैं. वह दोनों प्रिया को गाड़ी में उठाकर ले गए और हॉस्पिटल में छोड़ दिया.
मुझे इंसाफ चाहिए
प्रिया ने कहा है कि जो कुछ भी उनके साथ हुआ है, वह ठीक नहीं है. वह अश्वजीत को बहुत प्यार करती हैं लेकिन उसने जो उनके साथ किया है वह उसे भूल नहीं पा रही हैं. प्रिया का कहना है कि वह उससे इंसाफ चाहती हैं. क्योंकि, वह चाहता तो उनसे बात कर सकता था लेकिन उसने उन्हें इस हालत में पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि वह चाहकर भी अपनी बॉडी को मूव नहीं कर पा रही हैं. वह अपने परिवार की प्राइम मेंबर हैं जो कमाती हैं और ऐसी हालत में उनके परिवार को कौन देखेगा?
कौन है अश्वजीत
प्रिया ने बताया कि अश्वजीत के पिता महाराष्ट्र पीडब्यूडी के सेक्रेटरी ऑफ महाराष्ट्र रह चुके हैं, फिलहाल वह एमडी की पोस्ट हैं. वहीं अश्वजीत अपने पापा के काम ही देखता है. उनके कई सारे होटल्स और अलग-अलग बिजनेस हैं जिन्हे अश्वजीत ही देखता है.