Report Times
latestOtherचिड़ावाजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा का बुहाना, पचेरी, गोदबलाहा में भव्य स्वागत

REPORT TIMES 
चिड़ावा। बिड़ला के वरदाता परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पहले बाबा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए बावलिया बाबा भक्त मण्डल व भगवत जन कल्याण मिशन के द्वारा बाबा की पुण्य नगरी चिड़ावा से निकली जा रही परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा बड़बर स्थित काली धाम पहुंची जहां महंत भक्त मुकेश महाराज की अगुवाई में ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। श्रद्धालुओं को बाबा के प्रसाद व साहित्य का वितरण किया गया। यहां से यात्रा बुहाना पहुंची जहां कस्बें के मुख्य स्थानों पर  महिला – पुरुषों ने रथ में विराजित बाबा के दिव्य स्वरूप की आरती उतारी। वहीं यात्रा के साथ चल रहे पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी, राजेंद्र सैन सहित अन्य का स्वागत किया गया।
इस दौरान सज्जन जांगिड, रामफल -अनिल नाडिया, मनोज शर्मा, राकेश जांगिड, सुरेन्द्र डैला सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। बुहाना से यात्रा पचेरी पहुंची जहां महावीर जांगीड़, ओमप्रकाश बोहरा, संजय शर्मा, हनुमान कुमावत, गजेंद्र -दिनेश बोहरा, हरद्वारी शर्मा, मुकेश टेलर सहित अन्य मौजूद महिला -पुरुषों ने पूजन किया। पचेरी से यात्रा हरियाणा के गोदबलाहा गई  जहां भजनों व मंगल पाठ के माध्यम से बावलिया बाबा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में मोती लाल अग्रवाल, विकास कुमार, उर्मिला देवी, कविता रानी अग्रवाल, नीतू, रेहान सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related posts

फुलेरा दूज के दिन क्या करें और क्या नहीं, जानें सही नियम

Report Times

नीमच में होगी राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता, कलेक्टर ने किया सम्मान

Report Times

दो टोल बूथों को बंद करने की मांग

Report Times

Leave a Comment