REPORT TIMES
इन दिनों देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां आगामी लोकसभा तैयारियों में जुटी हैं. हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं तो वहीं एनडीए के सहयोगी दल भी जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए बने इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सभी दलों के बीच पेंच फंसा हुआ है. लेकिन एनडीए में ऐसी कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही. केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का कहना है एनडीए गठबंधन में में 26 जनवरी के बाद सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू होगी. पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री का कहना है कि बीजेपी बड़ी पार्टी है. हमारे बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जो भी फैसला किया जाएगा उसे सभी लोग सर्वसम्मति से स्वीकार करेंगे. पारस ने कहा कि गठबंधन का नियम है सिटिंग, गेटिंग ,गो. यानि जिसकी जो सिटिंग सीट है वो सीट उसे ही मिलेगी.
‘इंडिया गठबंधन में तालमेल नहीं’
इस दौरान पशुपति कुमार पारस ने इंडिया गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर काफी झंझट और लफड़ा है. गठबंधन में अभी तक इस मुद्दे पर बातचीत नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा कर रहे हैं, उनमें आपसी तालमेल नजर नहीं आ रहा है.
‘हमें हमारी पांच सिटिंग सीटें मिलें’
अपनी पार्टी के सीटों पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि वो चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को पांच सीटें दी जाएं. उन्होंने कहा कि जब एनडीए की बैठक होगी उस दौरान वो आग्रह करेंगे कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की जो सिटिंग सीट हैं उसी के आधार पर हमें सीटें दी जाएं.
‘चिराग एनडीए का हिस्सा नहीं’
भतीजे चिराग पासवान को एनडीए गठबंधन का हिस्सा मानने पर उन्होंने कहा कि चिराग एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और न ही उन्हें एनडीए की किसी भी बैठक में बुलाया जाता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चिराग ने एनडीए के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे वहीं यूपी , बिहार और झारखंड चुनाव में भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार खड़े किए थे. इसके साथ ही उन्होंने ये बी दावा किया कि चिराग लालू यादव और तेजस्वी यादव के संपर्क में हैं, वो उनके खिलाफ कभी आवाज नहीं उठाते हैं.
‘मैं हाजीपुर से ही चुनाव लडूंगा’
इसके साथ ही हाजीपुर सीट को लेकर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हाजीपुर सीट पर उनका अधिकार है लिहाजा वो वहीं से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने सवाल किया कि आखिर चिराग जमुई क्यों छोड़ रहे हैं, जबकि रामविलास पासवान ने कहा था कि जब तक चिराग राजनीति में रहेगा वो जमुई के लोगों की सेवा करेगा.
‘असहाय महसूस कर रहे हैं नीतीश’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापस आने पर पारस ने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश को कोई तरजीह नहीं मिल रही है, ऐसे में वो खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब नीतीश एनडीए में वापस आएंगे तब देखा जाएगा फिलहाल वक्त का इंतजार कीजिए क्योंकि समय बहुत बड़ा बलवान होता है.
‘मोदी ही बनेंगे तीसरी बार पीएम’
इसके अलावा पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री पद को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने साफ कहा कि नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे. उन्होंने कहा कि देश में पीएम पद की वैकेंसी नहीं, पीएम मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.