Report Times
latestOtherउदयपुरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

‘गला कैसे घोंटे…’ छात्र ने किया सर्च फिर बनाया लूट का प्लान, दबाया दादी का गला

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने अपने ऊपर कर्ज होने पर अपने ही दोस्त के घर को लूटने का प्लान बनाया. दोस्त से उसके घर के बारे में हर छोटी-बड़ी सारी जानकारी पूछ ली. जब दोस्त का परिवार बाहर गया तो मौके का फायदा उठाकर घर में घुस गया. उसने अपने ही दोस्त की दादी पर हमला करने की कोशिश की. मौके पर जब दादी की बेटी आ गई तो आरोपी स्टूडेंट वहां से भाग गया. घटना की जानकारी पुलिस को देने पर यह सामने आया कि उसने वारदात को अंजाम देने से पहले अपने मोबाइल पर गला घोटने की जानकारी सर्च की थी. पुलिस ने उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 साल के वर्णिक सिंह को सुखदेव नगर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ से पता चला कि आरोपी वर्णिक पोते आयुष का दोस्त है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्णिक सिंह उदयपुर में एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है और ऑनलाइन सट्टा खेलने का काफी शौकीन है. सट्टे में रुपए हारने पर उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया है. जिसे उतारने के लिए उसने लूट की प्लानिंग की लेकिन वो फेल हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता आर्मी में काम करते हैं.

Advertisement

Advertisement

सालों पुरानी है दोस्ती

Advertisement

डिप्टी शिप्रा राजा ने बताया कि आरोपी और उसका दोस्त आयुष दोनों चौथी क्लास से एक-दूसरे को जानते हैं. आरोपी ने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लिया. इंजीनियरिंग करने के दौरान ही उसने अपने दोस्त से उसके घर के बारे में सारी जानकारी जुटाई तो पता चला कि आयुष के पिता होटल ऑपरेटर हैं साथ ही रियल एस्टेट में कारोबारी हैं. इन सब जानकारी से आरोपी वर्णिक ने अंदाजा लगाया कि उसके दोस्त के घर नकद रुपए मिल सकते हैं. वारदात से पहले आरोपी ने अपने दोस्त से बातों-बातों में घर की काफी जानकारी जुटाई और उसे पता चला कि उसके दोस्त और घर वाले नासिक जा रहे हैं, घर में उसकी दादी मीरा देवी अकेली रहेंगी. थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी 27 जनवरी को दोस्त आयुष के घर गया और उसने मुंह पर मास्क और सर पर हेलमेट पहना हुआ था.आरोपी दोस्त के घर पहुंचा और बुजुर्ग दादी पर हमला किया और गला दबाकर मारने की कोशिश की. जब दादी चिल्लाईं तो पास के कमरे में उसकी बेटी सीमा दौड़कर आई. तभी आरोपी दोस्त उसे धमकी देते हुए वहां से भाग निकला. जब इसकी जानकारी दादी के पोते और आरोपी के दोस्त आयुष को मिली तो उसने अपने आरोपी दोस्त को ही फोन किया और घर जाकर उसकी दादी को संभालने की बात कही थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

रेगिस्तानी जिलों में 200 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे

Report Times

बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा का वार्षिकोत्सव 23 और 24 मई को आयोजित होगा, भक्ति संध्या के

Report Times

राइट टू हेल्थ बिल बना गहलोत के गले की फांस! निजी अस्पतालों ने दी अब ये चेतावनी

Report Times

Leave a Comment