REPORT TIMES
टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने इतना तय कर लिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी भी भारत में ही रहेगी. इस सीरीज के अभी भी दो टेस्ट बाकी हैं, जिसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान कर लिया है.
17 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन पहली बार हार्दिक पंड्या इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे क्योंकि निजी कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.