Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

दांतों की समस्याओं के आधुनिक डायग्नोसिस पर सेमिनार, आईडीए व अन्नुश्री डायग्नॉस्टिक सेंटर ने किया आयोजन

REPORT TIMES 

झुंझुनूं। जिला मुख्यालय पर इण्डियन डेंटल एसोसिएशन एवं डॉ अन्नुश्री डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से वर्तमान में बढ़ रही डेंटल समस्याओं की त्वरित व शुरुआती स्तर पर पहचान के लिए कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दिल्ली की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ प्रिया यादव ने सभी दंत चिकित्सकों को आधुनिक सीबीसीटी मशीन से होने वाली जाँचों द्वारा बीमारी के सटीक परीक्षण के बारे में बताया। सीबीसीटी मशीन एक प्रकार की सीटी स्केन मशीन ही होती है जो दांतों के अलावा जबड़े की हड्डी की थ्री डायमेन्शन जानकारी प्रदान करती है।

जिसके माध्यम से मरीज की सिस्ट, ट्यूमर या कोई अन्य जबड़े की बीमारी की सटीक पहचान हो जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईडीए अध्यक्ष डॉ राजेंद्र ढाका ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्जन डॉ अमित चौधरी तथा डॉ अन्नुश्री रहे। विशिष्ट अतिथि आईडीए सचिव डॉ कमल मीणा थे। सेमिनार में डॉ सुनील सैनी, डॉ मीना शेखावत, डॉ मुन्नवर, डॉ सन्ना अंसारी, डॉ अरुण बाटड, डॉ अनिल जांगिड़, डॉ सुनील जांगिड, डॉ रवि शर्मा, डॉ पूनम शर्मा, डॉ रीना राहड़, डॉ चारू, डॉ ममता कुमावत, डॉ इरफ़ान, डॉ टोनी सारण, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ नागेश राहड़, डॉ प्रीति सिंह, डॉ रजनी मोरवाल, डॉ कृति चौधरी, डॉ पूनम झाझाड़िया, डॉ राजेश बुडानिया आदि ने भाग लिया।

Related posts

यमुना नहर लाओ, जिला बचाओ आंदोलन के तहत दिया तहसील पर धरना

Report Times

नाथद्वारा में कांग्रेस पर मोदी का करारा प्रहार, बोले- नकारात्मक सोच वाले नहीं चाहते देश का विकास

Report Times

पाकिस्तान की बेटी बनेगी राजस्थान की बहू पिता ने बताया क्यों कर रहे हैं भारत में बेटी की शादी?

Report Times

Leave a Comment