REPORT TIMES
अलवर। अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में मंगलवार को चार शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक कमरे में महिला और तीन बच्चों के शव मिले। तीनों की बॉडी नीली पड़ी हुई थी। यह हत्या है या आत्महत्या, इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला के पिता ने पीहर (ससुराल) पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। नारायणपुर के महता की ढाणी के रहने वाले रमेश शर्मा ने बताया कि मेरी बेटी मंजू (35) की शादी थानागाजी के दोंदा की ढाणी में हुई थी। उसका पति तेजपाल शर्मा नर्सिंगकर्मी है। मंजू के 2 बेटियां और एक बेटा था। तेजपाल के छोटे भाई से ही मेरी छोटी बेटी की शादी हुई है। मंगलवार सुबह छोटी बेटी ने मुझे फोन किया और बताया कि मंजू, उसकी बेटी शिवानी (11), दिव्यांशी (7) और बेटे प्रियांशु (6) की मौत हो गई है। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति बाहर काम करता है और कुछ दिन पहले ही घर आया था।
हत्या का लगाया आरोप
मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। अब पुलिस यही जांच रही है कि इन्हें जहर देकर मारा गया है या फिर मृतकों ने आत्महत्या की है। परिवारजनों का कहना है कि सोमवार रात को सभी सोए थे। सुबह जब नहीं उठे तब घटना का पता चला। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हर एंगल से होगी जांच
सीआई राजेश मीणा ने कहा कि हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी। हम यही पता लगा रहे हैं कि हत्या की गई है या आत्महत्या है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। आसपास के लोगों और परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।