REPORT TIMES
केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले तोहफा देने की तैयारी में जुटी मोदी सरकार आज महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा सकती है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा महंगाई भत्ता 46% है. इस संभावित बढ़ोतरी के बाद DA 50% हो जाएगा. केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का फायदा 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 68 लाख पेंशनर्स को होगा.
इसके पहले अक्टूबर 2023 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर 46% किया था. सूत्रों की मानें तो बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा. यानी उन्हें एरियर के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. 4% महंगाई भत्ता 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक ही मिलेगा. आपको बताते चलें कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो जाता है तो कर्मचारियों को मिलने वाला हाउस रेंट अलाउंस, चिल्ड्रेंस एजुकेशन अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसे दूसरे भत्ते भी बढ़ने तय होते हैं. यानी इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है.