Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

सनातन आश्रम विकास समिति की बैठक आयोजित: प्रवासी उद्योगपति कस्तूरचंद गुप्ता (फतेहपुरिया)को बनाया सनातन आश्रम का संरक्षक

REPORT TIMES 
चिड़ावा। सनातन आश्रम विकास समिति की बैठक का आयोजन महालक्ष्मी धाम पोद्दार पार्क में आश्रम के प्रणेता पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में  सनातन आश्रम विकास समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ढाणी वाला की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में सनातन आश्रम के विकास व आगामी योजनाओ पर चर्चा की गई। बैठक में सर्व सम्मति से प्रवासी उद्योगपति कस्तूरचंद गुप्ता (फतेहपुरिया)को सनातन आश्रम का संरक्षक बनाया गया।
बैठक में महालक्ष्मी मंदिर के समिप बन रही परमहंस पीठ के निर्माण के संबंध में उपस्थित सदस्यों को बताया गया। पीठ में शीघ्र ही बावलिया बाबा की मूर्ति की स्थापना होगी। इसके लिए सभी ने निर्माणकर्ता कैलाश चंद फतेहपुरिया का धन्यवाद दिया। बैठक में सनातन आश्रम में सुबह प्रारंभ हुए योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का दायित्व सोपा गया। इस दौरान आगामी कार्ययोजना में महालक्ष्मी मंदिर में मंडप निर्माण के लिए विचार किया गया। बैठक में कैप्टन शंकर लाल महारानिया, पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवलाल सैनी, महेंद्र बदनगढ़ीया, डॉक्टर अशोक अरडावतिया, कांति प्रसाद हलवाई, गिरधर गोपाल महमियां, सुरेश शर्मा, , तेज प्रकाश सोनी, सत्यनारायण शर्मा, योगेश्वर पचरंगीया, लक्ष्मीकांत शर्मा, विपिन शर्मा, रत्तीराम राजोतिया, आकाश वर्मा, मातादीन महर्षि सहित अन्य  मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

पुल की रेलिंग से टकराई नाव, नदी में डूबने से बाल-बाल बचे विधायक, एडीएम और एसडीएम

Report Times

‘राजस्थान में 18 लाख 40 हजार 44 बेरोजगार’, मंत्री बोले- गलत लोग कर रहे भत्ते के लिए अप्लाई

Report Times

सीकर में 24 घंटे में हुई 38 एमएम बारिश:2 से 3 दिन सामान्य बारिश के है आसार, उमस करेगी परेशान

Report Times

Leave a Comment