REPORT TIMES
चिड़ावा। महाशिवरात्रि के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय घोष दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से शहर में घोष संचलन निकाला गया। रवानगी से पूर्व जिला संघ चालक अनिल गुप्ता, सह जिला संघ चालक संदीप जोशी, जिला प्रचारक, शहर की खेतड़ी रोड स्थित भूतनाथ मंदिर के पास सभी स्वयंसेवक एकत्र हुए और इसके बाद घोष वादन कार्यक्रम शुरू हुआ।
घोष संचलन जिला सह बौद्धिक प्रमुख के संयोजन में खेतड़ी रोड, पिलानी रोड, कबूतरखाना स्टैंड, पुरानी तहसील रोड, राजकला कॉम्प्लेक्स होते हुए विवेकानन्द चौक, कल्याण राय मंदिर के परिक्रमा कर मुख्य बाजार से पुनः विवेकानन्द चौक पहुंचे। यहां पर तिरंगा स्थल के पास घोष वादन का प्रदर्शन किया गया। घोष वादक स्वयंसेवकों ने मधुर वादन कर अभी का मन मोह लिया। इसके बाद सधे कदम ताल के साथ अनुशासित तरीके से निकला संचलन का विधिवत समापन हुआ। संचलन का रास्ते में लोगों ने स्वागत भी किया। इस दौरान सुनील सिद्दड़, विकास खंडेलवाल, प्रशांत कुमावत, अनिल दाधीच, महेंद्र सैनी, विकास गुप्ता सहित संघ स्वयंसेवक और गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement